Ambala News: प्रत्येक सरकारी स्कूल को 1100 रुपये की राशि का बजट जारी, बच्चों का वजन करने के लिए मशीन खरीदीं
जिला के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सेहत का ध्यान अब टीचर्स रखेंगे। बच्चों का वजन करने वाली मशीन हाइट जांचने के लिए यंत्र और आंखों को चेक करने के लिए चार्ट खरीदने के लिए 1100 रुपये की राशि खातों में दी जा चुकी है।

अंबाला, जागरण संवाददाता : जिला के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सेहत का ध्यान अब टीचर्स रखेंगे। बच्चों का वजन करने वाली मशीन, हाइट जांचने के लिए यंत्र और आंखों को चेक करने के लिए चार्ट खरीदने के लिए 1100 रुपये की राशि खातों में दी जा चुकी है। जिला भर में 768 राजकीय स्कूल हैं, जिनके लिए 8 लाख 44 हजार 800 रुपये की राशि जारी हुई है।
जल्द ही अब टीचर्स को भी इसके बारे में बताया दिया जाएगा, जबकि यह उपकरण स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के अधीन होगी। इसी को लेकर अब शिक्षा विभाग भी आगामी कार्रवाई शुरु होने वाली है। बताया जा रहा है कि सभी स्कूलों ने यह उपकरण खरीद लिए हैं, जबकि अब इससे आगे क्या किया जाना है, इस पर विभाग काम कर रहा है।
यह है योजना
स्कूल हेल्थ कार्यक्रम के तहत सभी राजकीय स्कूलों के बच्चों का चेकअप दो चरणों में किया जाएगा। इस में चार तरह से बच्चों की जांच होगी। इसके तहत बच्चों का हीमोग्लोबिन कितना है, उसका वजन कितना है, हाइट क्या है, चेक किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों की आंखों का विजन क्या है, उस पर भी नजर रखी जाएगी। इसी तरह बच्चों का डेंटल चेकअप भी किया जाएगा। बच्चों की आंखों का विजन क्या है, उसके लिए स्नेला चार्ट (जिस पर अंग्रेजी अक्षर बड़े और छोटे लिखे होते हैं) खरीदा है।
इसी के माध्यम से बच्चों की सेहत पर नजर रखी जाएगी। इससे पता चल सकेगा कि बच्चों का वजन उम्र और हाइट के अनुसार है या नहीं। बच्चों की आंखें तो कमजोर नहीं हो रही हैं। यदि कोई बच्चा बीमार पाया जाता है, तो समय पर उसका उपचार किया जा सकेगा। इस में नेशनल हेल्थ मिशन के डाक्टर भी स्कूलों में आएंगे।
इस तरह से मिला है स्कूलों को बजट
सरकार की ओर से राजकीय स्कूलों को बजट जारी किया है, जिससे यह उपकरण खरीदे गए हैं। इसके तहत प्रदेश भर में स्नेला चार्ट खरीदने के लिए 11108 प्राथमिक विद्यालयों सहित 3361 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए 14 लाख 46 हजार 900 रुपये का बजट जारी हुआ है। इसी तरह वजन करने वाली मशीन और हाइट मापने के लिए यंत्र की खरीद के लिए प्रदेश भर के राजकीय स्कूलों को 1 करोड़, 44 लाख 69 हजार रुपये जारी किए गए।
इसके तहत अंबाला के 613 प्राथमिक और 155 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को स्नेला चार्ट के लिए 76800 रुपये और वजन करने वाली मशीन और हाइट मापने के लिए यंत्र की खरीद के लिए 7 लाख 68 हजार रुपये की राशि दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।