Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal News: जांच की आंच : ओटी मास्टर को टर्मिनेट करने की सिफारिश, छात्राएं चाहें तो एफआईआर भी होगी

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 04:26 PM (IST)

    करनाल के कल्‍पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के यौन उत्‍पीड़न मामले में आरोपित ओटी मास्टर पवन कुमार पर आरोप सिद्ध होने के बाद उनको टर्मिनेट करने की सिफा ...और पढ़ें

    Hero Image
    जांच की आंच : ओटी मास्टर को टर्मिनेट करने की सिफारिश, छात्राएं चाहें तो एफआईआर भी होगी

    जागरण संवाददाता, करनाल: कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के यौन उत्पीड़न समेत शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना मामले में आरोपित ओटी मास्टर पवन कुमार पर आरोप सिद्ध होने के बाद उनको टर्मिनेट करने की सिफारिश कर दी गई है। ये कार्रवाई विधायक कमेटी की गुरुग्राम में हुई बैठक के दौरान की गई। इसमें मेडिकल कालेज के निदेशक को भी तलब किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat: शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी के बेटे ने हांसी की युवती से होटल में किया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाई

    हालांकि अभी तक निदेशक और विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई होने की बात सामने नहीं आई है। इस दौरान ये भी निर्णय लिया गया कि जब तक आरोपित के टर्मिनेट होने के लिखित आदेश जारी नहीं हो जाते तब तक आरोपित की हाजिरी पंचकूला मुख्यालय में लगेगी। वह मेडिकल कालेज में हाजिरी नहीं लगाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि आगामी एक या दो दिन में मुख्यालय की ओर से आरोपित के टर्मिनेट होने के विभागीय आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

    छात्राएं चाहें तो एफआईआर भी होगी

    टूर पर चल रहे विधायक कमेटी के सदस्यों ने गुरुग्राम में बैठक के दौरान जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया। इस दौरान ये भी निर्णय लिया गया कि टर्मिनेट के अलावा छात्राएं या उनके अभिभावक अगर चाहें तो आरोपित पर संबंधित मामले में एफआईआर भी दर्ज करवा सकते हैं। वहीं, विधायक कमेटी की ओर से मेडिकल कालेज के निदेशक को भी बैठक में तलब किया गया था। सूत्रों के अनुसार निदेशक में खुद पर कार्रवाई का भय भी बना हुआ था। इसलिए वह अपने साथ कालेज की जांच कमेटी के कुछ सदस्यों को भी साथ लेकर गए।

    विभागाध्यक्ष और निदेशक पर रहमदिली क्यों

    छात्राओं द्वारा विधायक कमेटी को शिकायत करने के बाद से ही मेडिकल कालेज के निदेशक और विभागाध्यक्ष की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे थे। लेकिन बैठक में केवल ओटी मास्टर पर ही कार्रवाई की सिफारिश की गई। जबकि आरोप थे कि विभागाध्यक्ष की शह में ही आरोपित छात्राओं को प्रताड़ित कर रहा था। वहीं निदेशक की ओर से ओटी मास्टर के कमरे के बाहर अलग से चिप वाला कैमरा लगाना और उसे अपने ही मोबाइल में आपरेट करना भी कई सवाल खड़े करता है। पर अभी तक इस बात को लेकर सभी ने चुप्पी साधी हुई है।

    ये था मामला

    21 जनवरी को विधानसभा विधायक कमेटी की ओर से कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्राओं ने ओटी मास्टर पर यौन उत्पीड़न समेत शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए विधायकों को सात पेज की शिकायत सौपी। इस पर विधायक कमेटी ने कालेज की आंतरिक कमेटी को मामले की जांच के लिए 15 दिन का समय दिया। पांच फरवरी को समय पूर्ण हुआ। कुछ विधायकों के टूर पर होने के कारण 10 फरवरी को कार्रवाई की गई हालांकि 14 फरवरी को भी बैठक किए जाने की बात कही गई थी।

    Ambala: सरकारी अस्पतालों को ड्रेस पॉलिसी भेजकर अनुपालन के आदेश जारी, नेम प्लेट और ड्रेस में नजर आएंगे कर्मी

    विधायक कमेटी सदस्य व विधायक इंदुराज नरवाल और विधायक शमशेर सिंह गोगी ने बताया कि जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद आरोपित ओटी मास्टर को टर्मिनेट करने की सिफारिश विभाग को कर दी गई है। जब तक आदेश जारी होते हैं आरोपित की हाजिरी मुख्यालय में लगेगी। वहीं छात्राएं चाहें तो आरोपित पर एफआईआर भी दर्ज करवा सकती हैं।