Panipat: शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी के बेटे ने हांसी की युवती से होटल में किया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाई
Panipat News इसराना गांव के युवक ने हांसी की रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर होटल में ले गया। वहां पर नशीला पानी पिल ...और पढ़ें

पानीपत, जागरण संवाददाता। इसराना गांव के युवक ने हांसी की रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर होटल में ले गया। वहां पर नशीला पानी पिलाकर युवती को बेहोश किया और फिर दुष्कर्म कर वीडियो बना ली।
वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो आरोपित ने पिस्तौल दिखाकर डरा दिया। बाद में आरोपित शादी से मुकर गया और इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर धमकी दी। पीड़ित युवती ने थाना शहर पुलिस को शिकायत दी कि मई 2022 में उसकी इसराना ब्लाक के शाहपुर गांव निवासी संजीव उर्फ संजू कुंडू से इंस्ट्राग्राम पर बातचीत शुरू हुई थी। तब वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी।
पीड़िता को नशीला पानी पिला
संजू ने नोट्स देने के बहाने उसका वाट्सएप नंबर ले लिया और फिर दोस्ती कर ली। संजू ने शादी का प्रस्ताव रखा और डायमंड अंगूठी दिलवाने का वादा किया। उस समय उसने पिता के बारे में बताया कि वह किसान हैं। उसे बाद में पता लगा कि वह पुलिस में एएसआइ हैं। शिकायत के अनुसार 29 जून को संजू ने शादी के लिए स्वजनों से मिलवाने के बहाने उसे पानीपत बुला लिया। जीटी रोड स्थित एक होटल में ले गया और नशीला पानी पिला दिया। उसे पीकर वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो आरोपित ने एक वीडियो दिखाया।
इसमें वह उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बना रहा था। उसने उस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा तो आरोपित ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। वह डरकर घर चली गई। इसके बाद आरोपित ने अपने इंटरनेट सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए।
आरोपी पर केस दर्ज
पीड़ित युवती ने बताया कि नवंबर 2022 को आरोपित ने फोन कर बताया कि वह खानपुर मेडिकल कालेज में है। यहां उसकी दादी का निधन हो गया था। इस पर वह खानपुर आ गई। वहां उसने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपित संजू ने उस वक्त उसकी मांग भर दी। इसके बाद होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपित ने कहा कि दादी की छमाई के बाद वह शादी कर लेगा। उसके बाद से आरोपित ने इंस्ट्राग्राम व वाट्सएप बंद कर दिया। उसके मोबाइल नंबर को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया। इस बारे में थाना शहर प्रभारी जाकिर हुसैन का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दोस्तों को अश्लील फोटो वायरल किए
पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने कुछ दिन बाद काल कर उसे बहन बहन कहा। उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया, जिसमें उसने दो लड़कियों को जोड़ लिया। इन लड़कियों को अपनी प्रेमिका बताया। तीनों ने मिलकर उसके साथ चैटिंग में गाली -गलौज की। आरोपित ने उसके अश्लील फोटो को अपने दोस्तों को वायरल कर दिया और उसे बदनाम किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।