Updated: Thu, 06 Mar 2025 03:04 PM (IST)
करनाल के नेवल हवाई पट्टी के विस्तार और इसे हवाई अड्डा बनाने की योजना को गति मिलने की उम्मीद है। हरियाणा के बजट से इस प्रोजेक्ट को नए सिरे से शुरू करने की तैयारी है। विधायक जगमोहन आनंद इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं और अधिकारियों से लगातार बात कर रहे हैं। 2014 में की गई घोषणा के बाद जमीन संबंधी अड़चनों के चलते योजना आगे नहीं बढ़ पाई थी।
जागरण संवाददाता, करनाल। नेवल हवाई पट्टी का लंबे समय से न तो विस्तार हो पाया है और न ही इसे हवाई अड्डा बनाने का सपना पूरा हो पाया है। दस साल से अधिक बीत जाने के बाद भी आज तक हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 172 एकड़ जमीन मिल चुकी है और इसकी चारदीवारी भी की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद प्रोजेक्ट ठंडा पड़ा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब हरियाणा के बजट से इस प्रोजेक्ट को नए सिरे से गति मिलने की आस है। शहर के विधायक जगमोहन आनंद भी खुद इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और लगातार इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों से बात कर रहे हैं।
करनाल को घरेलू हवाई अड्डा बनाने को लेकर अक्टूबर-2012 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जगह का निरीक्षण भी किया, लेकिन वर्षों से अधिकारियों के दौरे और बैठकों तक यह परियोजना सिमटी रही।
साल 2014 में की गई थी घोषणा
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से वर्ष 2014 में नेवल हवाई पट्टी के विस्तार की घोषणा की थी, लेकिन जमीन संबंधी अड़चनों के चलते ये योजना आगे नहीं बढ़ पाई। लंबे समय के बाद जिला प्रशासन की ओर से बाधाओं को दूर किया गया है। हवाई पट्टी के विस्तार के लिए आसपास के किसानों की 172 एकड़ जमीन ली गई।
जमीन हवाई पट्टी के लिए अंतर्गत आ चुकी है और बकायदा इसकी चारदिवारी भी हो चुकी है। लेकिन पट्टी के विस्तार का काम शुरू नहीं हो पाया है। यह प्रोजेक्ट मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
यह भी पढ़ें- Haryana Accident News: हिसार में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, शादी में शामिल होने गए 4 दोस्तों की मौत
दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर कोई घरेलू हवाई अड्डा नहीं
अब पेश किए जाने वाले हरियाणा के बजट से इस प्रोजेक्ट को लेकर शहरवासियों को खासी उम्मीद है। दिल्ली से चंडीगढ़ हाईवे पर कोई भी घरेलू हवाई अड्डा नहीं है। इसलिए अगर यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता है तो शहर के साथ-साथ जीटी बेल्ट के जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के साथ लगते जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा।
गौर हो कि नेवल हवाई पट्टी पर टू सीटर सेशना-152 और फोर सीटर सेशना-172 क्राफ्ट के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता रहा है। पट्टी का विस्तार होते ही रात को भी लैंडिंग हो सकेगी। पहले नेवल में रनवे तीन हजार फुट का था, अब इसे पांच हजार फुट का किया जाएगा।
इसके लिए 172 एकड़ तीन कनाल 16 मरला जमीन की जरूरत थी। यहां बेसिग, पार्किंग जोन, नाइट लैंडिंग, लाइट एमआरओ जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। पट्टी के विस्तारीकरण के बाद रात के समय भी विमानों का आवागमन होगा।
यह भी पढ़ें- 'जीजा बोलो नहीं तो...' जींद में कुछ लोगों ने श्रमिक पर बनाया दबाव, तेजदार हथियार से किया हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।