'जीजा बोलो नहीं तो...' जींद में कुछ लोगों ने श्रमिक पर बनाया दबाव, तेजधार हथियार से किया हमला
हरियाणा (Haryana Crime) के जींद जिले के मनोहरपुर गांव में खेतों में बने गुड़ कोल्हू पर सो रहे तीन लोगों पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों को नामजद करके आठ-नौ अन्य के खिलाफ हमला करने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ितों पर जबरदस्ती जीजा कहने का दबाव डाला और जातिसूचक गालियां भी दीं।
जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा (Haryana Crime) के जींद जिले के मनोहरपुर के खेतों में बने गुड़ कोल्हू पर सो रहे तीन लोगों पर तेजधार हथियार से हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को नामजद करके आठ-नौ अन्य के खिलाफ हमला करने का केस दर्ज किया है।
तीन मोटरसाइकिलों पर आए थे हमलावर
आरोप लगाया कि आरोपितों ने उन पर जबरदस्ती जीजा कहने का दबाव डाला। गांव मनोहरपुर निवासी पवन ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके खेतों में गुड़ बनाने के लिए कोल्हू लगाया हुआ हैं।
यह भी पढ़ें- दरभंगा में कपड़ा व्यवसायी सहित दो लोगों पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने बरसाई गोली; इलाके में मचा हड़कंप
दो मार्च की रात को वह, मेरा भाई सागर व मजदूर प्रिंस खेतों में ही सो रहे थे। तीन मोटरसाइकिलों पर सवार आठ-नौ लोग आए। इसमें एक प्रदीप व दूसरा गांव बरसाना निवासी छोटा था।
जबरदस्ती जीजा कहने का बनाया दबाव
जहां पर आरोपितों ने खेत में बने कमरे का दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। दरवाजा खोला तो आरोपितों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। प्रिंस बाहर आया तो उसको जबरदस्ती जीजा कहने का दबाव डालने लगे। विरोध किया तो जातिसूचक गाली दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुजुर्ग पर लाठी-डंडों से हमला कर किया घायल
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो घरौडा में कम्बोपुरा गांव के घर में सो रहे एक बुजुर्ग के साथ चार युवकों ने मारपीट करते हुए बुजुर्ग को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
कम्बोपुरा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत रात्रि करीब दो बजे उसके पिता राजेंद्र कुमार घर के बाड़े में सो रहे थे तो गांव के ही सुनील व सुरजीत के अलावा दो-तीन अन्य लड़के मेरे पिता को घर के बाड़े से उठाकर रविदास मंदिर के पास ले गए और वहां जाकर उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी।
जाते समय मेरे पिता को जान से मारने की धमकी दे गए। सुबह चार बजे हम अपने पिता को उठाकर करनाल सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: प्रॉपर्टी डीलर के पेट में मारी तीन गोलियां, कहासुनी के बाद पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।