दरभंगा में कपड़ा व्यवसायी सहित दो लोगों पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने बरसाई गोली; इलाके में मचा हड़कंप
दरभंगा के एपीएम थाना क्षेत्र के बलहा गांव में देर रात 10 की संख्या में आए बदमाशों ने कपड़े की दुकान पर हमला बोल दिया। अपराधियों ने दुकान की शटर पर गोलियां चलाई जिसकी आवाज सुनकर बाहर निकले कपड़ा व्यवसायी अमित पर भी हमलावरों ने गोली चला दी। इस हमले में अमित के ड्राइवर को भी गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के बलहा गांव में बुधवार की देर रात लगभग दो बजे बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार सहित उनके चालक को गोली मार दी। दोनों को गंभीर स्थिति में दरभंगा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कपड़ा व्यवसायी के सीने में गोली लगी है। उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है । वहीं, चालक को पैर में गोली लगी है।
दुकान में घुसकर मारी गोली
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। व्यवसायी पर हमले के बाद नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
बताया जाता है कि कपड़ा व्यवसायी मनोज महथा के पुत्र अमित कुमार सहित उनके चालक अशोक कुमार को बदमाशों ने दुकान में घुसकर गोली मारी है।
10 की संख्या में थे बदमाश
बदमाशों की संख्या में दस बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले बमबाजी की, फिर दुकान के शटर पर गोली मारी। आवाज़ सुनकर अंदर से दुकानदार ने शटर उठाया, जिसे देख गोली मारी दी।
इसके बाद चालक पर फायरिंग कर दी। बम और गोली की आवाज सुनकर पूरे मोहल्ले के लोग जुट गए। इसके बाद सभी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
दुकान की शटर पर कई गोलियों के निशान मिले हैं। व्यवसायी के पिता मनोज महथा में बताया कि पास के एक आभूषण दुकान के शटर को भी तोड़ने की कोशिश की गई है।
जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। सीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। बदमाशों ने किस उद्देश्य से बम और गोलियां चलाई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
हरिद्वार शर्मा, थानाध्यक्ष
टेंपो की ठोकर से बाइक सवार किशोर की मौत, युवक गंभीर
सदर थाना क्षेत्र के एकभिंडा में 32 नंबर रेलवे गुमटी के आगे बुधवार की शाम टेंपो की ठोकर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। वहीं, एक युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में चिकित्सा चल रही है। सदर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजन के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बिजली गांव निवासी राम बिहारी यादव का पुत्र विशाल कुमार (22) और ब्रह्मदेव यादव का पुत्र शिवम कुमार उर्फ गोलू (15) एक बाइक से बहादुरपुर के मुठमारी जा रहे थे।
एकभिंडा रेलवे गुमटी के समीप दरभंगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही शिवम की मौत हो गई। जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
डीएमसीएच पहुंचे शिवम के चचेरे भाई संजय यादव ने बताया कि शिवम ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी। वह दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते हैं। वहीं, घायल विशाल बीए का छात्र है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।