सारण में जमीन विवाद में किराना व्यवसायी की हत्या, आरोपित की लोगों ने की पिटाई; डेरनी थाना में हंगामा
सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक किराना व्यवसायी की हत्या कर दी गई। 65 वर्षीय शिवपूजन साह को उनके घर से कुछ ही दूरी पर अर्जुन प्रसाद ने दाब से वार कर उनकी हत्या कर दी। आरोपी को भी लोगों ने ईंट-पत्थर से मारकर घायल कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, दरियापुर(सारण)। सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के सूतिहार बाजार के पास जमीन विवाद को लेकर गुरुवार के सुबह एक किराना व्यवसायी की दाब से मारकर हत्या कर दी गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुतिहार निवासी 65 वर्षीय किराना व्यवसायी शिवपूजन साह रोज की तरह सुबह करीब 7:30 बजे अपने घर से सुतिहार बाजार के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई बैंक) के पास स्थित अपनी किराना दुकान खोलने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान घर से महज 50 गज की दूरी पर सुतिहार निवासी अर्जुन प्रसाद ने दाब से उनके गर्दन पर वारकर उन्हें जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि शिवपूजन साह बचने के लिए पास के घर में घुसने का भी प्रयास किया लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण वे घर में प्रवेश नहीं कर सके।
लोगों ने आरोपी को भी किया जख्मी
इसी दौरान आरोपी ने उन्हें मारकर जख्मी कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी अर्जुन प्रसाद की भी ईंट-पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद डेरनी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जख्मी अर्जुन प्रसाद को हिरासत में लेकर उपचार के लिए दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
शिवपूजन सहाय एवं अर्जुन प्रसाद के बीच गांव में ही जमीन के लिए विवाद चल रहा था। इस मामले में सोनपुर अनुमंडल कोर्ट में भी मामला लंबित है। इनके द्वारा एक महीने पूर्व डेरनी थाने में शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में भी आवेदन दिया गया था, लेकिन इस मामले का निष्पादन नहीं हो पा रहा था।
सारण डेरनी में हत्या के बाद रोते बिलखते स्वजन।
जिसके कारण दोनों पक्षों में आक्रोश भी था। इसी को लेकर अर्जुन प्रसाद ने शिवपूजन साह पर दाब से वारकर घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने शिवपूजन साह एवं अर्जुन प्रसाद के घर के पास पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जाता है कि अर्जुन प्रसाद नौसेना से सेवानिवृत होकर गांव में रह रहे थे। इस घटना के बाद से शिवपूजन साह की पत्नी सुशीला देवी एवं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से आक्रोशित मृतक के स्वजन एवं ग्रामीणों ने डेरनी थाना में हंगामा किया।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शिखर चौधरी, सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर मृतकों के स्वजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। वही फॉरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंचकर खून का नमूना संग्रह किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।