Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज से बरामद लड़कियों से पूछताछ शुरू, 'कांडी बाबा' की तलाश में जुटी बिहार पुलिस

    प्रयागराज से बरामद हुईं सकरा की पांचों लड़कियों के मामले में पुलिस ने लाइनर की तलाश शुरू कर दी है। इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अभी तक कांडी बाबा को गिरफ्त में नहीं ले पाई है। आखिर ये कांडी बाबा कौन है जिसने एक साथ इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है इसका कोई सुराग नहीं मिला है।

    By Rahman Md Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 06 Mar 2025 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज से बरामद लड़कियों से पूछताछ शुरू, 'कांडी बाबा' की तलाश में जुटी बिहार पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, सकरा। सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया से गायब पांच लड़कियों की बरामदगी के बाद सकरा पुलिस ने लाइनर की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, क्षेत्र से एक साथ समूह में लड़कियों का गायब होना और कुछ दिनों के बाद उसकी बरामदगी कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके पुलिस अभी तक इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले 'कांडी बाबा' को गिरफ्त में नहीं ले पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिकॉर्ड पर गौर करें तो सकरा पुलिस कोई झंझट में पड़ने की कोशिश नहीं करती है। लड़की के गायब होने तथा बरामद के बाद फाइल को बंद कर दिया जाना आम बात है। यह अलग बात है कि तीन मार्च को सकरा के मिश्रौलिया से गायब पांच लड़कियों को प्रयागराज से बरामद करने के बाद सकरा पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 'कांडी बाबा' की तलाश शुरू कर दी है।

    कौन है ये 'कांडी बाबा'?

    आखिर ये 'कांडी बाबा' कौन है, जिसने एक साथ इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है, इसका कोई सुराग नहीं मिला है। बरामद की गई सभी लड़कियां यह बात नहीं बता रही हैं कि उन्हें ट्रेन का टिकट कटाकर किसने दिया। पुलिस बरामद लड़कियों का बयान जुटाने में लगी है।

    सूत्रों का कहना है कि कि सभी लड़कियों को एक बाबा ने समस्तीपुर से पवन एक्सप्रेस का टिकट कटाकर मुंबई के लिए भेजा। बाबा गाड़ी पर चढ़े भी नहीं तो लड़कियों के साथ कौन रहा होगा, यह भी अहम सवाल है।

    लड़कियों के बयान से खुलेगा राज

    एक बात यह भी बताई जा रही है कि मैट्रिक में नंबर कम आने तथा उसे बढ़ाने के लिए लड़कियों को समस्तीपुर ले जाया गया था। इस मामले में उनके स्वजन कुछ भी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस की छानबीन और कोर्ट में लड़कियों का 164 का बयान के बाद ही यह मामला स्पष्ट हो पाएगा कि पांचों लड़कियों को भगाने वाला कौन है?

    यह कोई पहली घटना नहीं

    बताते चलें कि सकरा थाना क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 20 दिसंबर 2022 को भी सकरा वाजिद से तीन लड़कियां एक साथ ट्रेन पकड़ कर भाग गई थीं। उसमें भी किसी युवक का नाम आया था, हालांकि गायब लड़कियों को मुजफ्फरपुर जंक्शन से तीन दिनों के बाद बरामद कर लिया गया था।

    मजे की बात यह रही कि उस कांड में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके पूर्व वर्ष 2021 में मथुरापुर पंचायत से एक साथ चार लड़कियां गायब हो गई थीं। इस मामले में भी भगाने वाले गिरोह का नाम सामने आया था, लेकिन करीब एक सप्ताह बाद लड़कियों के बरामद होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पूर्व की घटना से अगर सकरा पुलिस सीख लेती तो इसकी पुनरावृ​त्ति शायद नहीं होती।

    थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया कि मिश्रौलिया गांव से गायब लड़कियों के स्वजन ने सकरा थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया था। इस आधार पर सकरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों लड़कियों को प्रयागराज से बरामद कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है। बरामद लड़कियों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Vaishali News: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, लोगों का गुस्सा फूटा; बीच रोड पर जमकर काटा बवाल

    ये भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर और बेलसर में अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को कुचला, एक महिला समेत 4 की मौत