Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मुजफ्फरपुर और बेलसर में अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को कुचला, एक महिला समेत 4 की मौत

    मुजफ्फरपुर और बेलसर में एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवारों और तीन अन्य लोगों को कुचल दिया जिससे चार लोगों की मौत हो गई जिसमें एक महिला भी शामिल है। घटना मंगलवार दोपहर की है। बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेलसर के मौना चौक के पास एक महिला समेत दो की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    By Ravikant Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 04 Mar 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरपुर और बेलसर में अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को कुचला, एक महिला समेत 4 की मौत

    संवाद सूत्र, पटेढी बेलसर। मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत फकुली स्थित एनएच-22 पर बाइक सवार दो युवकों को कुचलकर भाग रहे अनियंत्रित ट्रक ने बेलसर थाना क्षेत्र के मौना चौक के पास एक महिला सहित तीन व्यक्तियों को कुचल दिया। फकुली में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेलसर के मौना चौक के निकट एक महिला समेत दो की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना मंगलवार दोपहर की बताई गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी बेलसर थाना की पुलिस एवं मृतक के परिवार वालों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही बेलसर थाना की पुलिस एवं मृतक के परिवार वाले पहुंच गए।

    मौना चौक पर घायल करनेजी निवासी शंभू सिंह एवं बहोरखा निवासी नागेंद्र महतो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल नागेंद्र महतो को सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद नागेंद्र महतो को मृत घोषित कर दिया।

    वहीं, इस हादसे में मौना चौक के निकट स्थानीय स्वर्गीय जमुना राय की 60 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी की मौत हो गई, जबकि मुजफ्फरपुर जिले के फकुली में घटनास्थल पर स्थल पर गोरौल थाना क्षेत्र निवासी वीर चन्द्र कुमार सिंह के पुत्र कुणाल कुमार एवं हरसेर निवासी धीरज कुमार साह बताया गया।

    कुणाल कुमार अपने पिता का एकलौता पुत्र था। उनके पिता खेती बारी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। ट्रक ने बेलसर पिकेट में धक्का मार दिया। चालक ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी।

    कैसे हुआ हादसा?

    मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवक कुणाल कुमार एवं धीरज कुमारसा किसी कंपनी से लोन पर लिए गए वाहन को सीज करने का काम करते थे। दोनों ट्रक को सीज करने के उद्देश्य से पीछ करे रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। घटना स्थल पर दोनों युवक की मौत हो गई।

    घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर घटनास्थल से तेजी से भागने लगा और इसी दौरान वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौना चौक स्थित बाइक सवार नागेंद्र महतो और शंभू सिंह को कुचलते हुए मौना चौक स्थित पुलिस टिकट परिसर से पानी लाने गई एक महिला को कुचल दिया।

    घटनास्थल पर स्थानीय महिला कृष्णा देवी की मौत हो गई, जबकि नागेंद्र महतो और शंभू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नागेंद्र महतो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

    कृष्णा देवी स्थानीय स्वर्गीय जमुना राय की 60 वर्षीय पत्नी थी। उनके दो पुत्र हैं, जबकि दूसरे मृतक बहोरखा निवासी रामदेव महतो के 60 वर्षीय पुत्र नागेंद्र महतो थे। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने लालगंज फकुली गरौल सरैया मुख्य मार्ग के मौना चौक के निकट बास बल्ला से घेरकर बंद कर दिया।

    सड़क जामकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम समाप्त कराया। उसके बाद आवागमन शुरू किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    इस संबंध में बेलसर थाना के अवर निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि फकुली की तरफ से बाइक सवार युवक को कुचलते हुए ट्रक मौना चौक के निकट एक महिला समेत तीन को कुचल दिया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में एक व्यक्ति को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत्य घोषित कर दिया।

    ये भी पढ़ें- Saran News: सारण में भीषण हादसा, स्कूल बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर; 9 बच्चे हुए घायल