Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: सारण में भीषण हादसा, स्कूल बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर; 9 बच्चे हुए घायल

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 04:50 PM (IST)

    बनियापुर में एक स्कूल बस और एक हाइवा की टक्कर में नौ बच्चे घायल हो गए। घायलों में से चार को छपरा रेफर किया गया है। घटना डाढ़ीबाडी गांव के पास एनएच-331 पर हुई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बनियापुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. एमएम जाफरी ने बताया कि एक बच्चे के पैर में चोट लगी है।

    Hero Image
    सारण में भीषण हादसा, स्कूल बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर; 9 बच्चे हुए घायल

    संवाद सूत्र, बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाडी गांव के नजदीक एनएच-331 पर स्कूल बस को हाइवा (ट्रक) ने टक्कर मार दी। उससे स्कूल बस में सवार नौ बच्चे जख्मी हो गए। उनमें से चार बच्चों को रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त किया। इसी के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में बताया गया कि स्कूल बस के चालक ने डाढ़ीबाढ़ी गांव के नजदीक की ही बस को खड़ा कर रखा था और वह स्कूल के बच्चों को बस में चढ़ रहा था।

    इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने स्कूल बस में टक्कर मार दी। उससे बस में सवार नौ बच्चे आंशिक रूप से जख्मी हो गए। वहीं, एक बच्चे के पैर में चोट तथा अन्य तीन को भी छपरा रेफर किया गया है।

    बनियापुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. एमएम जाफरी ने बताया कि एक बच्चे के पैर में चोट लगी है। बाकी अन्य बच्चे भी चोटिल हैं। जख्मी बच्चों में सिद्धार्थ कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार, अनीषा कुमारी, गोलू कुमार आदि का नाम शामिल है।

    दाउदपुर बंगरा गांव के उपेंद्र सिंह की सिवान में ट्रक की टक्कर से मौत

    सिवान जिले के सराय थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी स्व. बदन सिंह के पुत्र 53 वर्षीय उपेंद्र सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, सूचना मिलने स्थानीय थाना पुलिस ने पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपेंद्र सिंह व उनके बड़े भाई लालबाबू सिंह अपने ट्रैक्टर की सर्विसिंग कराने रसूलपुर चट्टी गए थे। मैकेनिक के कहने पर उपेंद्र सिंह अपने भाई लालबाबू सिंह को वहीं छोड़कर ट्रैक्टर का कोई पार्ट्स लाने के लिए बाइक से सिवान गए थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। उससे मौके पर हीं उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं उनकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

    बाद में पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के बड़े भाई लालबाबू सिंह समेत गांव के कई लोग सिवान पहुंचे। देर शाम को शव जब गांव पहुंचा तो हाहाकार मच गया। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

    मृतक की पत्नी इंदु देवी समेत स्वजनों के चीख-पुकार से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। मृतक उपेंद्र सिंह पांच भाइयों में चौथे थे। बताया जा रहा है कि अभी विगत 17 फरवरी को हीं उनकी एक भौजाई का श्राद्ध एवं 21 फरवरी को भतीजे की शादी हुई थी।

    ये भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में एक साथ 35 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? वजह आई सामने; SP के एक्शन से हड़कंप