Begusarai News: बेगूसराय में एक साथ 35 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? वजह आई सामने; SP के एक्शन से हड़कंप
Begusarai News बेगूसराय पुलिस ने बीते 24 घंटे में की गई कार्रवाई में 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें 24 वारंटी उत्पाद अधिनियम के तहत तीन और विविध कांडों में आठ लोग शामिल हैं। इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से 52 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया।

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। Begusarai News: बेगूसराय पुलिस ने अपराध नियंत्रण व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए की गई कार्रवाई में बीते 24 घंटे में 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए वाहन चेकिंग के क्रम में परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से 52 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।
दारोगा को मिली बेल, कमांडर चोरी में ग्रामीण गए जेल
मटिहानी थाना परिसर से कमांडर जीप गायब करने के मामले में दारोगा संजीत कुमार को बेल और आम लोगों को जेल भेजा जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। मटिहानी थाना द्वारा पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। इसमें दारोगा सुजीत कुमार, प्राइवेट चालक मो. जाकिर, मटिहानी निवासी मुकुंद सिंह एवं अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ने दारोगा एवं चालक को बेल दे दिया। वहीं अमित और मुकुंद को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि यह न्यायालय का मामला है, इसमें मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना परिसर से चोरी हुई जीप बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है, बहुत जल्द कमांडर जीप बरामद कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।
डीआईजी ने बीएमपी 19 का किया निरीक्षण
डीआईजी ने बीएमपी 19 के लिए स्थल का किया निरीक्षण
सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र आशीष भारती ने मंझौल अनुमंडल अंतर्गत चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंभी में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 19 एवं होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र हेतु चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष, होमगार्ड के कमांडेंट, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 19 के पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल प्रमोद कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल नवीन कुमार, पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, छौड़ाही थाना अध्यक्ष राजेश कुमार शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।