Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali News: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, लोगों का गुस्सा फूटा; बीच रोड पर जमकर काटा बवाल

    हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर एक हादसा हुआ जिसमें एक 13 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी तभी एक अनियंत्रित वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया। लोग स्वजन को उचित मुआवजा और ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं। इस हादसे में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

    By Ravikant Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 05 Mar 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    रोड पार करने के दौरान वाहन की ठोकर से छात्रा की मौत। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 काजीपुर थाना क्षेत्र के धोवघट्टी के निकट अनियंत्रित वाहन की ठोकर से कोचिंग से घर लौटने के दौरान रोड पार करने के क्रम में एक किशोरी की घटना स्थल पर मौत हो गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी स्वजन को दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड पर आगजनी कर जाम कर दिया।

    आक्रोशित लोग स्वजन को उचित मुआवजा देने एवं ओवरब्रिज या अंडर पास बनाने की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

    एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार  पुलिस पदाधिकारी बल एवं सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।

    मृतक की पहचान काजीपुर थाना के धोवघट्टी निवासी नरेश शर्मा के 13 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी थी। घटना के बाद स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल।

    पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर जाम समाप्त कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    कोचिंग से पढ़ाई कर अपने घर लौट रही थी अंजू

    मिली जानकारी के अनुसार अंजू कोचिंग से पढ़ाई कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित वाहन ने धक्का मार दिया। घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने रोड पर आगजनी कर जाम कर दिया।

    आक्रोशित लोगों ने स्वजन को उचित मुआवजा देने की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने धोवघट्टी स्कूल, बजरंगबली एवं अंबेडकर की प्रतिमा के निकट में ओवरब्रिज एवं अंडर पास बनाने की मांग की।

    उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं। सरकार को अभिलंब ओवरब्रिज एवं अंडर पास का निर्माण करवाना चाहिए। 

    घंटों आगजनी कर किया रोड जाम 

    • एनएच पर छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर रोड जाम कर दिया। इस दौरान एन एच पर वाहनों की लम्बी कतार लग। घंटों जाम में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
    • इस दौरान जाम में दर्जनों छोटी बड़ी दर्जनों वाहन फंसी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर जाम समाप्त कराया। इस दौरान लोगों ने कई वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
    • एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि धोवघट्टी में रोड पार करने के दौरान अज्ञात वाहन के द्वारा बच्ची को धक्का मार दिया। जिससे बच्ची की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया था।
    • लोगों को समझा बूझाकर जाम समाप्त कराया गया। कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही।

    यह भी पढ़ें-

    Bhagalpur News: गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी भीषण आग, बाइक की टंकी में भी विस्फोट; 1 बच्चे की मौत

    इस वजह से अटक गई औरंगाबाद-पटना फोरलेन योजना, NHAI ने दिया बड़ा झटका