Gaya News: हवाला कारोबारी सुनील शर्मा के घर छापामारी, 1 करोड़ 6 लाख बरामद; आयकर विभाग ने हिरासत में लिया
गया शहर के कोतवाली थाना के पीपरपांती मोहल्ले में हवाला का कारोबार करने वाले सुनील शर्मा के घर पर गया पुलिस ने छापामारी की है। इस छापामारी में आयकर विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। इस छापामारी में पुलिस ने 1 करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपये नगद बरामद किया है। आयकर विभाग के अधिकारी ने सुनील शर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
जागरण संवाददाता, गया। गया शहर के कोतवाली थाना के पीपरपांती मोहल्ले में एक निजी चिकित्सक के मकान में रह रहे किराएदार सुनील शर्मा के घर में पुलिस ने बुधवार की देर रात छापामारी की।
पुलिस ने छापामारी के क्रम में सुनील के कमरे से 1 करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपये नगदी बरामद किया है।इस मामले में पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक से राजस्थान राज्य के जिला चुरु के राजलदंग थाना क्षेत्र के बिना बेसर का रहने वाला है।
युवक को इतनी बड़ी राशि के साथ गया के एक कारोबारी का मोबाइल दिया गया था। यह हवाला की राशि को डिलेवरी करने से पहले गया पुलिस को बड़ी राशि होने की भनक मिल गई। कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्र ने हवाला की राशि के बारे में वरीय अधिकारी को अवगत कराया।
पुलिस ने मिली राशि को किया जब्त
एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर कोतवाली थानाध्यक्ष और सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष के साथ तकनीकी सेल को लेकर एक टीम बनाया गया। इस टीम ने सुनील शर्मा के कमरे पर छापामारी की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त राशि के बारे में गिरफ्तार युवक ने सही साक्ष्य नहीं दिया। युवक ने पुलिस को बताया कि मालिक के कहने पर इतनी बड़ी राशि लेकर गया आए थे। पुलिस ने इतनी बड़ी राशि को जब्त किया और कोतवाली थाने लेकर आई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इतनी बड़ी राशि को थाना में रखा गया है। गिरफ्तार युवक और हवाला की इतनी बड़ी राशि मिलने के बारे में आयकर विभाग पटना को सूचना दी गई।
आयकर विभाग हिरासत में लिए युवक से कर रही पूछताछ
थानाध्यक्ष की सूचना पर आयकर विभाग पटना से तीन सदस्य गया पहुंचे। जहां हवाला के बारे में गिरफ्तार युवक से पूछताछ की। उसके बाद गिरफ्तार युवक को आयकर विभाग अपने साथ पटना ले गई है।
गया पुलिस उस युवक के पास से बरामद मोबाइल नंबर के आधार पर कारोबारी की खोजबीन में जुटी है। ताकि इस मामले में शामिल कारोबारी पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। पुलिस को जाली नोट के बारे में जानकारी मिली थी, लेकिन छापामारी में जाली नोट की पुष्टि नहीं हुई है। जब्त नोट भारतीय मुद्रा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।