Ghaziabad Crime: प्रॉपर्टी डीलर के पेट में मारी तीन गोलियां, कहासुनी के बाद पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
लोनी कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सिरौली गांव के मंदिर के पास बुधवार रात कहासुनी के बाद एक पड़ोसी ने 27 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। युवक के पेट में तीन गोलियां लगी हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायल के पिता की शिकायत पर एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र सिरौली गांव मंदिर के निकट बुधवार रात कहासुनी में पड़ोसी ने 27 वर्षीय युवक को गोली मार दी। युवक के पेट में तीन गोली लगी।
मौके पर पहुंचे स्वजन ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल के पिता ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
मंदिर के पास हो गई थी कहासुनी
सहायक पुलिस आयुक लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि सिरौली गांव निवासी पिंटू प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। बुधवार रात मंदिर के निकट आपसी कहासुनी में साथियों संग खड़े आरोपित मोनू ने उस पर गोली चला दी। पेट में तीन गोली लगने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
वारदात को अंजाम देकर आरोपित भाग गए। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंचे स्वजन ने पिंटू को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्वजन ने पड़ोसी मोनू व तीन अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है।
महिला के गहने लेकर भागने वाला आरोपित गिरफ्तार
उधर, एक अन्य मामले में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अंधविश्वास का डर दिखाकर गहने व मोबाइल लेकर भागने वाले आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से गहने व मोबाइल भी बरामद हुआ है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि तीन जनवरी को बुलंदशहर के जहांगीराबाद स्थित खालौर गांव की रहने वालीं मीरा से गहने व मोबाइल छीन लिए थे। वह रामप्रस्थ सोसायटी से काम करके लौट रही थीं।
रास्ते में रोककर बात करने लगा अंजान व्यक्ति
जब वह अग्रसेन चौक पर पहुंची तो एक अंजान व्यक्ति ने रोककर बात करनी शुरू कर दीं। बातों में फंसाकर गले से लाकेट, कान की बाली व मोबाइल ले लिया। आरोपित ने सभी बाधाओं दूर करने के लिए अंधविश्वास का डर दिखाते हुए कपड़े में पत्थर का टुकड़ा बांधकर पानी में फेंकने को कहा था। जब महिला पीछे मुड़ी तो वह जेवर और मोबाइल लेकर भाग निकला।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध की फुटेज मिली। इसके आधार पर पुलिस ने वसुंधरा सेक्टर-दो की झुग्गी झोपड़ी तक पहुंचकर यहां रहने वाले मुस्तफा को गिरफ्तार किया। आरोपित मूलरूप से नई दिल्ली के समयपुर बादली स्थित कलंदर कालोनी का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में उसने महिला से टप्पेबाजी करना स्वीकार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।