Haryana Accident News: हिसार में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, शादी में शामिल होने गए 4 दोस्तों की मौत
हरियाणा के हिसार-मंगाली रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें चार दोस्तों की मौत हो गई। मंगाली सुरतिया का 19 वर्षीय अंकुश निखिल मंगाली मोहब्बतपुर का हितेश और हरिकोट गांव का साहिल शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हरिकोट गांव से पहले नहर के पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें चार की मौत हो गई।

हादसा बुधवार रात करीब नौ बजे हुआ। सूचना मिलने के बाद आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम व पुलिस मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों की मदद से चारों युवकों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
तेज रफ्तार में थी कार
डंपर से टकराने पर व्यक्ति की मौत
उधर, करनाल में डंपर से टकराने के बाद व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में दरड़ गांव निवासी धीरज ने बताया कि उसका बेटा बलजिंदर बड़ा गांव के पास लोहे की फैक्ट्री में काम करता था।
चार मार्च को वह बाइक पर सवार होकर रात आठ बजे अपनी पत्नी बिंदु को नीलोखेड़ी के अस्पताल में देखने गया था। उसकी पत्नी अस्पताल में दाखिल है। कुछ समय बाद ही उन्हें सूचना मिली कि उसके बेटे के साथ सड़क हादसा हो गया है। जिसे राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जब वह अस्पताल में पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
उन्हें पता चला कि जब वह रंबा के पास पहुंचा तो आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे उसकी बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह डंपर से टकरा गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।