Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं खुद सरकार हूं, अब किसी से कोई शिकायत नहीं'; क्या अनिल विज की दूर हो गई नाराजगी?

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 08:37 AM (IST)

    हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज (Anij Vij) ने सरकार से नाराजगी दूर करते हुए कहा कि वह खुद सरकार हैं। अनिल विज ने हरियाणवी गानों में गन कल्चर राहुल गांधी रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस संगठन और नेता प्रतिपक्ष के चुनाव पर भी अपनी राय रखी। विज ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाने की भी घोषणा की।

    Hero Image
    करनाल में पत्रकारों से बातचीत करते मंत्री अनिल विज (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, करनाल। प्रदेश सरकार के बिजली मंत्री मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने सरकार के साथ नाराजगी को दूर करते हुए कहा कि मैं खुद सरकार हूं। कहा कि मंत्री तो खुद ही सरकार होता है। इसलिए उन्हें किसी से कोई शिकवा-शिकायत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह रविवार को रोहतक से अंबाला जाते समय कुछ देर के लिए कर्ण लेक पर रुके थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में गन कल्चर पर कहा कि इस तरह के गानों से समाज में विकार आ रहे हैं। गानों में हथियारों का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।

    राहुल गांधी पर साधा निशाना

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व का मामला है, वह इस पर बोलने को अधिकृत नहीं हैं।

    राबर्ट वाड्रा ने बयान दिया कि ईडी उन्हें तंग कर रही है, इस बयान पर विज ने कहा कि कुछ तो गलत हुआ है, तभी तो ईडी जांच कर रही है। ईडी गलत काम करने वालों की ही जांच करती है।

    राहुल गांधी के कुंभ में नहीं जाने पर वाड्रा द्वारा दिए बयान पर कहा कि कुंभ में सभी मुख्यमंत्री गए, प्रधानमंत्री भी गए। राहुल गांधी खुद को इनसे भी ऊपर मानते हैं।

    हरियाणा कांग्रेस का संगठन न बनने पर भी दिया बयान

    कांग्रेस का प्रदेश स्तर पर संगठन नहीं बनने पर कहा कि संगठन बनाने के लिए एक से अधिक व्यक्ति का होना जरूरी होता है। जो कांग्रेस में नहीं है। कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक एक ही नेता है। वो राहुल गांधी हैं। कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने पर कहा कि पार्टी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है।

    उन्होंने कहा कि इस वजह से ही नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि वह फिर से रोडवेज बस में सफर करने का अभियान जारी रखेंगे। वह अपने स्तर पर विभागीय गतिविधियों की मानिटरिंग कर रहे हैं।

    गांवों में सोलर पावर हाउस के चलाएंगे पायलट प्रोजेक्ट

    बिजली मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाने जा रही है। खेदड में भी एक और प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है। बिजली की खपत बढ़ी है। इसलिए बिजली का उत्पादन बढ़ा रहे हैं।

    अनिल विज ने कहा कि लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसलिए बाहर से बिजली खरीदनी पड़ती है। यह बिजली महंगी पड़ती है। उन्होंने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात करते हुए कि इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। इसके लिए कुछ गांवों का चयन कर लिया गया है। इन गांवों में सोलर पावर हाउस स्थापित किए जाएंगे।ॉ

    ये भी पढ़ें- 'मुझसे मत खेल मैं आग हूं...', भूपेंद्र हुड्डा की ओर इशारा कर बोले अनिल विज, सदन में शायराना अंदाज में कसे गए तंज

    ये भी पढ़ें- विकास की धीमी रफ्तार पर फिर खफा हुए अनिल विज, आज 17 विभागों के अफसरों को करेंगे तलब