Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास की धीमी रफ्तार पर फिर खफा हुए अनिल विज, आज 17 विभागों के अफसरों को करेंगे तलब

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 01:51 PM (IST)

    हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने शनिवार को 17 विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में अंबाला छावनी के कई अधूरे कार्यों पर चर्चा होगी। उन्होंने अधिकारियों को होमवर्क करके आने को कहा है। जिसकी जानकारी लिखित तौर पर दी गई है।

    Hero Image
    12 मई 2023 को सर्किट हाउस में विज अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए।

    दीपक बहल, अंबाला। अंबाला छावनी से सात बार विधायक बने अनिल विज (Anil Vij) के विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार धीमी हो गई है। इसको लेकर मंत्री खफा हैं और सत्रह विभागों के अफसरों की शनिवार को बैठक बुला ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक बुलाई गई है और सभी अधिकारियों को होमवर्क करके आने को कहा गया है। बैठक की सूचना डीसी द्वारा विभागों के अधिकारियों को लिखित तौर पर दे दी है।

    इन दिक्कतों से जूझ रही है जनता

    खासकर अंबाला छावनी नगर परिषद के कई कार्य अधर में लटके हैं, जिससे जनता को परेशानियां हो रही हैं। इन कार्यों में सबसे अहम अंबाला छावनी का कबाड़ी बाजार पुलिया का है, जिसकी कनेक्टिविटी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की ओर टूट गई है। ऐसे में दूसरे रास्तों से आवाजाही करनी पड़ रही है, जिससे जाम की स्थिति भी दिन भर बनी रहती है।

    इसी तरह दूसरा काम अंबाला छावनी बारह क्रॉस रोड का है, जिसकी सड़क का निर्माण कार्य भी सालों से लटका हुआ है। हालांकि यह कार्य चल रहे हैं, लेकिन इनकी रफ्तार धीमी है।

    ऐसे में माना जा रहा है कि नगर परिषद के अधिकारियों की खिंचाई होना तय है। क्योंकि कई बार मंच या बैठकों में इन कार्यों को दोहरा चुके हैं, लेकिन अब एक-एक कर अधिकारियों से हिसाब किताब लिया जाएगा।

    12 मई 2023 में भी ली थी अधिकारियों की मीटिंग

    मनोहर सरकार के कार्यकाल में गृह मंत्री रहे अनिल विज ने अंबाला कैंट के सर्किट हाउस में भी जिला के तमाम अधिकारियों की मीटिंग ली थी। इस दौरान 127 विकास कार्यों को लेकर अफसरों से जवाब तलब किए थे। यह वे कार्य थे, जो अधिकतर नगर परिषद से जुड़े थे, जबकि कुछ अन्य विभागों से जुड़े थे।

    यह कार्य भी उस दौरान अधूरे थे, जबकि अब इनमें से कुछ तो पूरे हो गए हैं, जबकि कुछ ऐसे हैं, जो आज भी पूरे नहीं हो पाए हैं। अब नए एजेंडे में अधिकारी किन कार्यों को शामिल करते हैं, उस पर नजर रहेगी। इस पर अफसरों से विज जवाब तलब भी करेंगे।

    यह हैं कुछ कार्य जो अभी अधर में हैं

    अंबाला कैंट में कई ऐसे कार्य हैं, जो अभी अधर में लटके हैं। इनमें मल्टीलेवल पार्किंग में लिफ्ट का मामला है, जबकि इसी पर अभी काम चल रहा है। इसको लेकर नगर परिषद ने कई बार टेंडर लगाए, लेकिन कोई ठेकेदार नहीं आया। हालांकि विज इसका उद्घाटन कर चुके हैं, जबकि लिफ्ट का काम भी इस में होना है।

    दूसरी ओर अंबाला कैंट में धर्मशालाओं का निर्माण कार्य को लेकर भी काम होना है। कुछ की रिपेयर होनी है, जबकि कई नई बनाई जानी है। कुछ हैं जो अधूरी हैं, जिनको लेकर अधिकारियों से जवाब तलबी की जाएगी। इसके अलावा कैंट में सड़कों की रिपेयर, सफाई का मुद्दा भी उठ सकता है।

    अंबाला कैंट में कबाड़ी बाजार में राजकीय स्नातकोत्तर कालेज के पास बन रही पुलिया का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिसके कारण आम जनता परेशानियां झेल रही है। इसके अलावा बारह क्रास रोड पर सेवा समिति चौक से बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़क भी सालों से अधूरी पड़ी है, जबकि इसका निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है।

    इसी तरह बारह क्रास रोड बिजली विभाग सब डिविजन नंबर एक के सामने की सड़क भी खस्ताहाल होती जा रही है। इसी तरह विजय रतन चौक पर पुलिया का काम शुरू किया जाना है जो आज तक नहीं हो पाया। अंबाला-जगाधरी रोड पर दमकल विभाग की बिल्डिंग का प्रोजेक्ट लटका है।

    अंबाला-जगाधरी हाईवे पर नाइट फूड स्ट्रीट का प्रोजेक्ट है, जो आज तक शुरू नहीं हुआ। इसके अलावा सालों बीतने के बाद स्ट्राम वाटर प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ।, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट (खुड्डा, बारह क्रास रोड, मछौंडा) आज तक नहीं बन पाए हैं। इसके अलावा रामबाग रोड पर शापिंग कांप्लैक्स का प्रोजेक्ट आज तक शुरू नहीं हो पाया।

    ये भी पढ़ें- 'जनता के लिए किए गए कामों का इनाम....', हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर क्या बोले अनिल विज?

    ये भी पढ़ें- 'गर्त में जा रही है कांग्रेस', दुष्यंत चौटाला ने हुड्डा पर बोला हमला; बजट की शराब से क्यों की तुलना?