Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal Crime: दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर की 10 लाख रुपये की मांग, दो आरोपी गिरफ्तार

    By Sunil KumarEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 03:55 PM (IST)

    कैथल के तितरम थाना क्षेत्र के एक गांव में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर कैथल पुलिस ने महिला रूमा और उसके साथी राजू को गिरफ्तार कर लिया है। महिला और उसके साथी ने एक युवक पर दुष्कर्म का झूठा केस करने फंसाने की धमकी देते हुए रुपये की मांग की। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है।

    Hero Image
    दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर की 10 लाख रुपये की मांग।

    जागरण संवाददाता, कैथल। एक व्यक्ति को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। तितरम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शिकायत पर कैथल की एक कालोनी निवासी महिला रूमा और उसके सहयोगी राजू के खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ दिसंबर को दोनों आरोपितों ने पीड़ित से तीन लाख रुपये मांगे थे। पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई कुलविंद्र सिंह की टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरोपितों ने उन्हें जींद रोड बाइपास पर पैसे देने के लिए बुलाया था। वहां तीन लाख रुपये लेते ही पुलिस टीम ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर दिया गया है।

    तीन लाख रुपये लेते पुलिस टीम ने पकड़ा

    शिकायतकर्ता ने बताया कि महिला का उसके 62 वर्षीय पिता के पास आना-जाना था। रूमा ने उसके पिता से साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए हुए थे। सिक्योरिटी के तौर पर उसके पिता के पास अपने मकान की रजिस्ट्री रखी हुई थी। उधार लिए पैसे वापस देकर रजिस्ट्री लेने की बात कही थी। कुछ दिनों से उसके पिता मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। आठ दिसंबर को सुबह उन्होंने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह मौके पर था तो उसने अपने पिता को बचा लिया।

    ये भी पढ़ें: Accident in Hisar: गम में बदली शादी की खुशियां, गाड़ी से टकराई बारातियों की बोलेरो; तीन लोगों की मौत

    उसने आत्महत्या का कारण पूछा तो उसके पिता रोने लग गए। उसने बताया कि रूमा ने अपनी मर्जी से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। अब वह उससे 10 लाख रुपये की मांग कर रही है। राजू भी महिला के साथ मिलकर उसे धमकी दे रहा है। दोनों आरोपित उनसे करीब तीन लाख रुपये मांगे थे। उसके पिता के पास फोन करके धमकी देते थे कि या तो पैसे दे दो, नहीं तो उसके खिलाफ केस दर्ज करवा देंगे।

    20 दिन में दूसरा मामला आया सामने

    बता दें कि इससे पहले भी हनीट्रैप का एक मामला सामने आ चुका है। पुलिस ने 19 नवंबर को दो महिलाओं सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। महिला ने एक युवक को घर बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। उसकी एक अश्लील वीडियो भी बना ली थी। इसकी एवज में युवक से तीन लाख रुपये मांगे थे। ऐसे में पुलिस ने मामले में शामिल सभी आरोपितों को पकड़ लिया था। अब 20 दिनों में ही हनीट्रैप का दूसरा मामला भी सामने आ चुका है।

    ये भी पढ़ें: Haryana: हाईकोर्ट ने वाहन हादसों की स्थिति पर मुआवजे को लेकर मांगा जवाब, सभी पक्षों ने जवाब देने के लिए मांगा समय