Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Hisar: गम में बदली शादी की खुशियां, गाड़ी से टकराई बारातियों की बोलेरो; तीन लोगों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 03:19 PM (IST)

    Accident in hisar हिसार के मंडी आदमपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। आदमपुर-अग्रोहा रोड पर गांव कोहली में बोलेरो की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में जहां तीन बारातियों की मौत हो गई तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पतला में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    गाड़ी से टकराई बारातियों की बोलेरो, तीन लोगों की मौत व चार घायल

    संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर। Accident in hisar: हिसार के मंडी आदमपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए।

    आदमपुर-अग्रोहा रोड पर गांव कोहली में बोलेरो की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में जहां तीन बारातियों की मौत हो गई तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    चार लोगों की हालत गंभीर

    यह हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। हादसे के बाद सभी घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन बारातियों को मृत घोषित कर दिया, वहीं चार की हालत गंभीर होने के चलते स्वजन उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए। जानकारी के अनुसार गांव काबरेल निवासी देवीलाल के बेटे देवेंद्र की अग्रोहा में शादी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोलेरो-वाहन की हुई जोरदार टक्कर

    गांव काबरेल में बोलेरो में सवार होकर सात लोग शादी समारोह में शरीक होने के लिए गए हुए थे। रात को जब वे वापस गांव काबरेल लौट रहे थे तो आदमपुर से पहले गांव कोहली से निकलते ही बोलेरो की अज्ञात वाहन से भीषण टक्कर हो गई।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गांव काबरेल निवासी 40 वर्षीय राधेश्याम, सूर्या और संदीप उर्फ धोलू की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- नैना चौटाला व अन्य विधायकों की सदस्यता रद करने के मामले में नौ अप्रैल को होगी बहस


    गम में बदली शादी की खुशियां

    संदीप चूलि का निवासी था और पिछले कई सालों से अपने ननिहाल गांव काबरेल ही रह रहा था। इनके अलावा गांव काबरेल निवासी बोलेरो चालक प्रवीण जांगड़ा, धर्मपाल, राजेन्द्र बाल्मीकि, राजमल उर्फ राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

    घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन चालक का पता लगाने में जुटी हुई है। एक साथ तीन मौत होने का समाचार गांव में मिला तो काबरेल में मातम पसर गया। शादी की सारी खुशियां गम में तब्दील हो गई।

    यह भी पढ़ें- '70 हजार दिव्यांगों को रोजगार देना एक असाधारण उपलब्धि', उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा- सार्थक ट्रस्ट आकर मैं धन्य हो गया