Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal: कोठी गेट में होंगे श्रीकृष्ण-अर्जुन रथ के दर्शन, 40 साल पुराने गेट का निर्माण पूरा; जल्द होगा उद्घाटन

    By Surender Kumar Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 02:45 PM (IST)

    कैथल के प्राचीन आठ गेट में से अब तक रेलवे गेट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। चंदाना गेट चौक पर ज्योतिबा फूले और जींद रोड पर तोरण द्वार बनेगा। वहीं कोठी गेट (Kothi Gate) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। इस गेट पर श्रीकृष्ण- अर्जुन रथ स्थापित किया गया है। ये गेट 40 साल पुराने आठ गेट में से एक है।

    Hero Image
    कोठी गेट में होंगे श्रीकृष्ण-अर्जुन रथ के दर्शन (प्रतीकात्मक चित्र)

    जागरण संवाददाता, कैथल। शहर के प्राचीन आठ गेटों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। आठ में से अब तक रेलवे गेट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब कोठी गेट का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस पर राजस्थान का डिजाइनिंग पत्थर लगाया गया है। नगर परिषद के नजदीक यह द्वारा बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस द्वार पर भगवान श्रीकृष्ण-अर्जुन रथ स्थापित किया गया है। इसके साथ-साथ ढांड रोड पर ज्योतिबा फूले चौक, जींद रोड प्यौदा गेट के नजदीक तोरण द्वार बनाया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं का भी जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।

    कैथल शहर के ये हैं प्राचीन आठ गेट

    करीब 40 साल पुराने आठ गेटों हैं। इनमें चंदाना गेट, प्रताप गेट, रेलवे गेट, डोगरा गेट, सीवन गेट, माता गेट, कोठी गेट व क्योड़क गेट स्थापित थे। इन आठ गेटों के बीच ही शहर होता था। इन गेटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते थे। शाम को अंधेरा होते ही आठ गेट बंद हो जाते थे। इन गेटों पर तैनात सुरक्षाकर्मी की अनुमति के बाद ही लोग शहर में एंट्री करते थे। लंबे समय से ये गेट अपनी पहचान खो चुके थे। अब इन गेटों का दोबारा से निर्माण कार्य किया जाएगा है।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: ठंड की ठिठुरन के बीच जब CM मनोहर लाल अचानक पहुंचे चाय वाले की दुकान पर तो दुकानदार ने कह दी ये बात

    प्राचीन गेटों का होगा निर्माण कार्य: सुरभि गर्ग

    नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि शहर के प्राचीन आठ गेटों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। अब तक रेलवे गेट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कोठी गेट का निर्माण कार्य भी करीब-करीब पूरा हो गया है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दो गाड़ी के साथ शुरू होगा हांसी-रोहतक-दिल्ली ट्रैक, चलने का ये होगा सही समय

    comedy show banner
    comedy show banner