Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दो गाड़ी के साथ शुरू होगा हांसी-रोहतक-दिल्ली ट्रैक, चलने का ये होगा सही समय

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 01:37 PM (IST)

    Haryana रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे लाइन का सीआरएस पूरा होने के बाद मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया है। अब जल्द ही इस ट्रैक पर पैसेंजर गाड़ियां भी शुरू की ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haryana News: दो गाड़ी के साथ शुरू होगा हांसी-रोहतक-दिल्ली ट्रैक। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, हांसी। रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे लाइन का सीआरएस पूरा होने के बाद मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया है। अब जल्द ही इस ट्रैक पर पैसेंजर गाड़ियां भी शुरू की जाएगी। विभाग की ओर से इस ट्रैक के लिए ट्रेन की टाइम टेबल व डीजल गाड़ियों की अप्रूवल के मुख्य कार्यालय को भेजा है। हालांकि अभी फिलहाल पैसेंजर गाड़ियां शुरू करने के लिए तारीख निर्धारित नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो गाड़ियों का भेजा गया प्रपोजल 

    विभाग की ओर से पैसेंजर गाड़ियों के संचालन के लिए दो गाड़ियों का प्रपोजल भेजा है। पहली रेलगाड़ी रोहतक से हांसी पहुंचेगी। यह गाड़ी रोहतक स्टेशन से 9 बजकर 45 मिनट से चलेगी और रात को 11 बजकर 20 मिनट पर हांसी पहुंचेगी। इसके बाद हांसी स्टेशन से यह गाड़ी 12 बजे चलेगी और एक बजकर 40 मिनट पर रोहतक वापिस पहुंचेगी।

    सभी नए स्टेशनों पर स्टाफ की भी नियुक्ति

    वहीं, दूसरी गाड़ी रात 8 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से चलेगी और 12 बजकर 10 मिनट पर हांसी पहुंचेगी। जिसके बाद यही गाड़ी रात ढाई बजे हांसी से चलकर सुबह पौने सात बजे दिल्ली पहुंचेगी। सभी नए स्टेशनों पर स्टाफ की भी नियुक्ति कर दी गई है। गौरतलब है कि 30 सितंबर को सीआरएस पूरा होन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंटरनेट मीडिया पर इनकी जानकारी शेयर की थी।

    यह भी पढ़ें: Kaithal Crime: चार युवकों ने रास्ता रोक कर बिजली निगम के चपरासी की कर दी धुनाई, जान से मारने की धमकी दे हुए फरार

    ये रहेगी टाइमिंग

    विभाग की ओर से भेजी गई अप्रूवल के अनुसार पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से हांसी तक 6 स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन रोहतक से 20:20 मिनट पर चलेगी और 22:41 ढोभ, 22:55 मोखरा, 23:14 महम, 23:24 मुंढाल, 23:40 गढ़ी के बाद 00:10 पर हांसी स्टेशन पर पहुंचेगी।

    यहीं ट्रेन दोबारा हांसी स्टेशन से 2:30 पर चलेगी और 2:44 पर गढ़ी, 3:00 मुंढाल, 3:10 महम, 3:29 मोखरा, 3:45 ढोभ, 4:10 रोहतक और 6:45 पर दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी।

    दिन में चलने वाली ट्रेन ट्रेन रोहतक से 09:45 मिनट पर चलेगी और 09:54 ढोभ, 10:08 मोखरा, 10:27 महम, 10:37 मुंढाल, 10:53 गढ़ी के बाद 11:20 पर हांसी स्टेशन पर पहुंचेगी। यहीं ट्रेन दोबारा हांसी स्टेशन से 12:00 पर चलेगी और 12:14 पर गढ़ी, 12:30 मुंढाल, 12:40 महम, 12:59 मोखरा, 13:13 ढोभ, 13:40 रोहतक स्टेशन पर पहुंचेगी।

    नवंबर महीने में नए ट्रैक पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू

    नवंबर महीने में रेलवे की ओर से इस नए ट्रैक पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया था। रोहतक से हांसी मालगाड़ी पहुंची थी। मालगाड़ी का संचालन होने के बाद इस ट्रैक पर जल्द ही रेल सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी जो जल्द ही पूरी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: मणिपुर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी के साथ फ्लाइट में भूपेंद्र हुड्डा, सुरजेवाला, उदयभान भी दिखे मौजूद