Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather: आज से बदलेगा मौसम... हल्की बूंदाबांदी के आसार, फिलहाल ठिठुरन से राहत नहीं मिलने की संभावना

    By Joginder Duhan Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 07:29 AM (IST)

    एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड के बाद आज से मौसम में बदलाव होगा और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि ठिठुरन से अभी राहत नहीं मिलेगी। 10 जनवरी के बाद फिर से मौसम में बदलाव होगा जिसके बाद दोबारा से धुंध छा सकती है। वहीं धुंध के चलते शहर में सफीदों रोड पर सफेद पट्टी लगाने का काम जारी है।

    Hero Image
    राज्य में आज से बदलेगा मौसम और हल्की बूंदाबांदी की है संभावना (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जींद। Haryana Weather: एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड के बाद आज से मौसम में बदलाव होगा। जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि ठिठुरन से अभी राहत नहीं मिलेगी। 10 जनवरी के बाद फिर से मौसम में बदलाव होगा, जिसके बाद दोबारा से धुंध गहरा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं धुंध के चलते शहर में सफीदों रोड पर सफेद पट्टी लगाने का काम चल रहा है लेकिन ग्रामीण सड़कों पर अभी तक सफेद पट्टी नहीं लगी है। इसके चलते हादसों की आशंका बनी हुई है।

    ग्रामीणों ने ये कहा

    ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विभाग सफेद पट़्टी लगाएगा, तब तक सर्दी और धुंध का सीजन जा चुका है। सफेद पट्टी का फायदा धुंध में ही मिलता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा।

    हवा की गति चार किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा में नमी 98 प्रतिशत रही। रविवार रात को भी धुंध के साथ ओस की बूंदें टपकती दिखाई दी। नए साल की शुरूआत से ही जिल में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है।

    ठंड से जन-जीवन अस्त व्यस्त

    ठंड से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दिया तो वहीं धुंध ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। बाजार पर भी इसका असर दिखाई दिया और ग्राहकों की कमी बाजार में रही। दरअसल सुबह धुंध और ठंड के चलते 10 बजे के बाद ही लोग घर से निकलते हैं तो वहीं शाम को भी जल्दी घरों में दुबक जाते हैं।

    सड़कों पर सफेद पट़्टी नहीं लगाने से वाहन चालकों में रोष

    शहर में सफीदों रोड पर सफेद पट्टी लगाई जा रही हैं लेकिन ग्रामीण सड़कों पर सफेद पट्टी कहीं नजर नहीं आ रही। खटकड़ से कहसून, घोघड़ियां, कुचराना, छात्तर, मांडी की तरफ जाने वाले रोड सफेद पट्टी नजर नहीं आती। इस कारण वाहन चालकों को हादसे का अंदेशा बना रहता है।

    ये भी पढ़ें- अप्रैल में हिसार से कई शहरों के लिए शुरू होगी हवाई यात्रा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा- बढ़ेगा राजस्व 

    छात्तर के राजकीय कॉलेज की प्राध्यापिका रचना शर्मा ने बताया कि वह रोजाना जींद से छात्तर कॉलेज पढ़ाने के लिए जाती हैं और सुबह धुंध में सड़क पर बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता, क्योंकि सफेद पट्टी मिट चुकी हैं, इस कारण ज्यादा आगे तक दिखाई नहीं देता।

    ग्रामीण सड़कों की भी है यही स्थिती

    इसी तरह दूसरी ग्रामीण सड़कों की भी यही स्थिति है। ग्रामीण प्रदीप बूरा, प्रवीन मास्टर, सुनील, राकेश, अमरजीत, सोमबीर, विक्रम, विनोद ने कहा कि जब तक विभाग सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने का काम शुरू करेगा, तब तक सर्दी का सीजन जा चुका होगा, उसके बाद कोई फायदा नहीं होगा।

    ये भी पढे़ं- 'भिखारी बुनियादी सुविधाओं से वंचित क्यों', पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और यूटी प्रशासन से मांगा जवाब