Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar News: अप्रैल में हिसार से कई शहरों के लिए शुरू होगी हवाई यात्रा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा- बढ़ेगा राजस्व

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 10:32 PM (IST)

    हिसार से अप्रैल में विभिन्न शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सिविल एविएशन और एलिनेस एयर कंपनी के बीच एमओयू जल्द होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि फिलहाल हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ दिल्ली जम्मू अहमदाबाद जयपुर और कुल्लू के रूट पर 70 सीटर हवाई जहाज चलाने का विचार है।

    Hero Image
    अप्रैल में हिसार से कई शहरों के लिए शुरू होगी हवाई यात्रा।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से इसी साल अप्रैल में देश के विभिन्न खास शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इस संबंध में आज एलिनेस-एयर कंपनी के अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत हुई है, जल्द ही इस कंपनी के साथ एमओयू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेट वीजीएफ के कांसेप्ट पर होगी एयर कनेक्टिविटी

    डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जिनके पास सिविल एविएशन विभाग का प्रभार भी है। उन्होंने आज यहां सिविल एविएशन एवं एलिनेस-एयर कंपनी के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह जानकारी दी है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में यह एयर कनेक्टिविटी 'स्टेट वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग)' के कांसेप्ट पर होगी जिससे यात्रियों को ज्यादा किराया न देना पड़े।

    70 सीटर हवाई जहाज चलाने पर विचार

    उन्होंने बताया कि फिलहाल हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू के रूट पर 70 सीटर हवाई जहाज चलाने का विचार है। शुरू होने के 90 दिन बाद रूट्स की दोबारा समीक्षा की जाएगी और यात्रियों की डिमांड के अनुसार लखनऊ, वाराणसी , अम्बाला समेत अन्य शहरों के लिए भी हिसार से हवाई जहाज चलाए जाएंगे।

    डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार से एयर कनेक्टिविटी होने के बाद वहां पर डिफेन्स एवं अन्य उद्योग धंधे बढ़ जाएंगे जो कि प्रदेश में राजस्व का बहुत बड़ा स्रोत बन जाएगा।

    ये भी पढ़ें: Jind News: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल, रेल चक्का जाम करने की दी चेतावनी