Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार वालों ने ही खोला हत्यारे बेटे का राज, पुलिस को सौंपा

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 08:24 PM (IST)

    दूसरी लड़कियों से प्रेम संबंधों के चलते लड़के की दोस्त उसे टोकती थी। जिसके चलते उसने लड़की की हत्या कर दी। परिजनों को जब अपने बेटे पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

    परिवार वालों ने ही खोला हत्यारे बेटे का राज, पुलिस को सौंपा

    जेएनएन, जींद। धार्मिक कार्यक्रमों में डांस करने वाली शालू व शुभम का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान शुभम के दूसरी लड़कियों से भी संबंध बन गए। शालू को यह पसंद नहीं था और वह उसे बार-बार इसके लिए टोकती रहती थी। रिलेशनशिप को लेकर बार-बार शालू द्वारा टोकने पर शुभम ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और दोस्तों के साथ मिलकर 15 जून की रात उसकी हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू शिवपुरी कॉलोनी निवासी शालू जींद के ही शुभम व उसके साथियों के साथ धार्मिक कार्यक्रमों व झांकियों में राधा बनकर डांस करती थी। अक्सर वह शुभम के साथ धार्मिक कार्यक्रमों व जागरण में जाती थी। परिजनों को शुभम व शालू की शादी से कोई ऐतराज नहीं था, लेकिन शालू का नाबालिग होना ही उनकी शादी में अड़चन बन रहा था।

    यह भी पढ़ें: कार मांगने के लिए दूल्‍हे ने मांगी माफी तभी साथ जाने को तैयार हुई दुल्‍हन

    15 जून की रात जब शुभम शालू को उसके घर लेकर गया तो शालू के परिजनों ने भी कोई सवाल नहीं किया। इसके बाद शुभम पूरी योजना के तहत उसे जलालपुर गांव के खेतों में ले गया और वहां अपने साथियों के साथ मिलकर तेजधार हथियार से गले में वार कर हत्या कर दी।

    शालू के घर नहीं लौटने पर 16 जून की सुबह उसके परिजन शुभम के घर पहुंचे। जब उन्होंने शुभम से शालू के बारे में पूछा तो उसने कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया। शुभम के पिता दलबीर व चाचा रघुवीर ने भी उससे इस बारे में पूछताछ की। इस दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

    यह भी पढ़ें: प्रेमिका ने कहा- मान गए घरवाले..चाय पर बुलाया है, पहुंचा तो खिला दिया जहर

    शुभम के परिजनों को शक हुआ कि उसने कुछ गलत किया है। जिसके चलते उन्होंने खुद ही अपने बेटे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। एसएसपी शशांक आनंद ने बताया कि अगर परिजन अपने बच्चे के अपराध को छिपाने की बजाय पुलिस को इसकी शिकायत देते हैं तो अपराध पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। शुभम के पिता दलबीर को अब पुलिस प्रशासन मदद करने के लिए सम्मानित करेगा।

    पुलिस ने शालू के नाबालिग होने के कारण पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पीजीआइ से रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

    यह भी पढ़ें: बच्चे को जन्म देने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी को ही माना पति