Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली से पटियाला जाने वालों को बड़ी राहत, 401 दिन बाद खुला दातासिंहवाला बॉर्डर; अब आसान होगा सफर

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 01:32 PM (IST)

    पंजाब के किसानों (Farmer Protest) के दिल्ली कूच को रोकने के लिए 401 दिन पहले बंद हुए दातासिंहवाला बॉर्डर वीरवार को पूरी तरह खुल गया। आज से दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर वाहन दौड़ेंगे। चार लेयर के कंक्रीट के बैरिकेड्स को हटा दिया गया है। पांच जेसीबी तीन हाइड्रा मशीन व तीन पोकलेन मशीनों को कंकर ईंट बेरिकेड्स को हटाने में करीब नौ घंटे का समय लगा।

    Hero Image
    401 दिन बाद दातासिंहवाला बॉर्डर खुल गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, (नरवाना) जींद। Haryana News: पंजाब के किसानों (Punjab Farmers Protest) के दिल्ली कूच से रोकने के लिए 401 दिन पहले बंद हुए दातासिंहवाला बॉर्डर (DataSinghwala Border) गुरुवार को पूरी तरह खुल गया।

    चार लेयर के कंक्रीट के बैरिकेड्स को हटा दिया गया है। पांच जेसीबी, तीन हाइड्रा मशीन व तीन पोकलेन मशीनों को कंकर ईंट बेरिकेड्स को हटाने में करीब नौ घंटे का समय लगा। पंजाब की सीमा में खड़े सभी ट्रैक्टर ट्राली व तंबू नहीं हटने के कारण दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे (Delhi-Patiala National Highway) पर वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज दोपहर तक पूरी तरह खाली हो सकता है हाई वे

    आज दोपहर तक पंजाब की सीमा में भी हाईवे पूरी तरह से खाली होने की पूरी संभावना है। इसके बाद ही वाहनों को आवागमन शुरू किया जाएगा। हालांकि, बेरिकेड्स हटने के बाद दुपहिया वाहन चालकों को आने-जाने दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: अब किसानों को मनाने में जुटी पंजाब सरकार, आज शाम होगी अहम बैठक; क्या करने जा रही AAP सरकार?

    बता दें कि दातासिंहवाला बॉर्डर पर पूरे दिन हरियाणा पुलिस (Haryana Police) व रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात रहे। वहीं, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान अब भी पंजाब की सीमा की तरफ नजर बनाए हुए हैं।

    13 फरवरी 2024 को लगाए गए थे बेरिकेड्स

    दूसरी तरफ, आरएएफ सोनीपत रेंज के डीआईजी महेंद्र सिंह टाकस बॉर्डर पर पहुंचे। उन्होंने आरएएफ के अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    गौरतलब हो कि पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए प्रशासन ने 13 फरवरी 2024 को दातासिंहवाला बॉर्डर पर चार लेयर की कंकर ईंट बेरिकेड्स व कंटीले तार लगा दिए थे।

    हरियाणा रोडवेज की बसों का NH से होगा संचालन

    इसके बाद से दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे (Delhi-Patiala National Highway) पर पंजाब की तरफ वाहनों का आवागमन बंद हो गया था। 13 महीने से वाहन चालक गांव दातासिंहवाला में नहर की पटरी से होकर वाहन चल रहे थे। जहां पर वाहन चालकों को करीब दस किलोमीटर ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा है।

    करीब 50 लाख रुपये का तेल का फटका वाहन चालकों को लग गया। बता दें कि आज हरियाणा रोडवेज की बसों का संचालन भी नेशनल हाईवे से शुरू हो जाएगा। फिलहाल रोडवेज की बस भी लिंक रास्तों से पंजाब में जा रही थी।

    यह भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर पर 13 महीने बाद दौड़े वाहन, NHAI ने लिया सड़क और पुल का जायजा; टीम ने गिनाई कमियां