भाभी से अवैध संबंध के चलते की थी भाई की हत्या, करंट लगाकर उतारा था मौत के घाट; जींद हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा
हरियाणा (Haryana Crime) के जींद जिले में भाभी से अवैध संबंध के चलते सोनू नामक एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई सुरेंद्र की हत्या कर दी। पुलिस रिमांड के बा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा (Haryana Crime) के जींद जिले के गांव लुदाना में भाभी के साथ प्रेम प्रसंग के चलते चचेरे भाई सुरेंद्र की करंट लगाकर हत्या करने के आरोपित सोनू को पुलिस ने चार दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को जेल भेज दिया।
सोनू के अपनी भाभी के साथ थे अवैध संबंध
चार दिन के रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपित सोनू के उसके चचेरे भाई सुरेंद्र की पत्नी पूजा के साथ अवैध संबंध थे। सुरेंद्र उनके संबंधों में बाधा बन रहा था। इसलिए पूजा के साथ मिलकर उसने सुरेंद्र की हत्या की योजना बनाई। बातों में उलझाकर सुरेंद्र को खेतों में ले गया। जहां पर योजना के तहत उसको शराब पिला दी और बाद में करंट लगाकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- Faridabad में दर्दनाक हादसा, बुझ गया घर का चिराग; ट्रेन की चपेट में आने से गई युवक की जान
इसके बाद गाड़ी के माध्यम से शव को घर पर ले आया। जहां पर उसकी पत्नी पूजा ने ड्रामा रच दिया कि उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। हालांकि, आरोपित पत्नी पूजा ने 16 अप्रैल को घर पर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस अब आरोपित से हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
26 मार्च को हुई थी मौत
ज्ञात रहे कि लुदाना निवासी नफे सिंह ने 22 अप्रैल को पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 26 मार्च को उसके बेटे सुरेंद्र की मौत हो गई थी। उस दौरान परिवार के लोगों को लगा था कि सुरेंद्र की मौत करंट लगने से हुई है, इसलिए परिवार के लोगों ने हादसा मान सुरेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया और किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी।
इसी दौरान उनको पता चला कि उसके बेटे की करंट लगने ने मौत नहीं, बल्कि योजनाबंद तरीके से हत्या की गई। गांव के ही युवक सोनू के सुरेंद्र की पत्नी पूजा के साथ अवैध संबंध थे। इसलिए 26 मार्च रात को आरोपित सोनू ने फोन करके सुरेंद्र को खेतों में बुला लिया।
पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
जहां पर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दे रहा है कि सुरेंद्र को आरोपित सोनू लेकर जा रहा है, लेकिन देर रात को आरोपित सोनू अकेला ही आता हुआ दिखाई दे रहा है। जब सोनू से दबाव बनाकर पूछा तो उसने सुरेंद्र की हत्या की बात को स्वीकार कर लिया था। पुलिस ने आरोपित को चार दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।