Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के लिए भारत तैयार करेगा 'अमृत भारत एक्सप्रेस' जैसी ट्रेन, कपूरथला की फैक्ट्री में 200 कोच किए जाएंगे डिजाइन

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:26 PM (IST)

    भारतीय रेलवे मध्यमवर्गीय यात्रियों के लिए आधुनिक स्लीपर और सामान्य कोचों वाली अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रही है। कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में पहला रैक तैयार हो गया है। इसमें 11 जनरल और 8 स्लीपर कोच हैं। यह पहली ट्रेन होगी जिसके आगे-पीछे लोको होंगे। इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे।

    Hero Image
    अमृत भारत का पहला रैक तैयार, दो रैक वंदेभारत एक्सप्रेस भी दिसंबर तक तैयार होंगे (फाइल फोटो)

    दीपक बहल, अंबाला। भारतीय रेलवे मध्यवर्गीय यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्लीपर और सामान्य कोच के डिब्बे भी पटरी पर उतारने जा रही है। पंजाब के कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में अमृत भारत एक्सप्रेस का पहला रैक तैयार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 11 जनरल, आठ स्लीपर और दिव्यांगों के लिए एक कोच सहित 22 डिब्बे होंगे। इन कोच में यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक सीटें होंगी। खास बात यह रहेगी कि यह पहली ऐसी ट्रेन है, जिसके आगे-पीछे लोको होगा। ट्रेन किसी भी दिशा में तुरंत चलाई जा सकेगी।

    हर महीने दो ऐसी अमृत भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि दिसंबर तक दो रैक वंदेभारत एक्सप्रेस के इसी कोच फैक्ट्री में तैयार होंगे। इस तरह के 25 अमृत भारत और वंदेभारत के करीब 18 रैक (ट्रेन) तैयार करने का लक्ष्य है। इस तरह डिब्बे बनने से वेटिंग लिस्ट से भी राहत मिलेगी और यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।

    बांग्लादेश के लिए भी 200 कोच होंगे तैयार, डिजाइन का इंतजार

    इसी कोच फैक्ट्री में सिर्फ वंदे भारत व अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच ही तैयार नहीं होंगे बल्कि यहां पर बांग्लादेश के लिए भी 200 डिब्बे तैयार किए जाने हैं।

    अभी तक इन कोच के लिए डिजाइन फाइनल नहीं हुआ। इसलिए यह कोच अभी बनने शुरू नहीं हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि रेलवे का 200 पैसेंजर कोच बनाने का एमओयू हुआ है। इसकी जिम्मेदारी आरसीएफ को दी है। बताया जाता है कि 11.12 करोड़ डॉलर में यह डील हुई है, जो लगभग 915 करोड़ के आसपास बताई जाती है।

    ये भी पढ़ें: अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत मेट्रो बनकर तैयार, सुविधाएं Vande Bharat से भी एडवांस; जानें कब होगी शुरुआत?

    कोच फैक्ट्री ने बनाए 2481 कोच

    वित्त वर्ष 2025-26 की बात करें तो 2 हजार 481 कोच बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। गत वर्ष में कोच फैक्ट्री द्वारा 2025 कोच बनाए गए थे।

    मौजूदा समय यहां पर जनरल कोच 639, स्लीपर कोच 527, थर्ड एसी 235 सहित 2481 कोच तैयार किए जा रहे हैं। इस कोच फैक्ट्री में 2023-24 में 1684 कोच बनाए गए थे जो 2022-23 से 15 प्रतिशत अधिक थे। देश की यह एकमात्र कोच फैक्ट्री है, जहां पर सबसे अधिक 1274 नान एसी कोच बनाए जा रहे हैं। रेलवे ने दस वर्षों में 37 हजार एलएचबी कोच बने हैं।

    यह हैं अमृत भारत में फीचर

    अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कई फीचर जोड़े हैं। आपात स्थिति में यात्री-चालक एक दूसरे से बातचीत कर सकेंगे। फायर और स्मोक सेंसर, दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय, मध्यम व निम्न वर्ग को ध्यान में रखते हुए माड्यूलर शौचालय, चेयर पिलर, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम, नए डिजाइन की सीट, बर्थ में सुधार आदि शामिल किए गए हैं।

    रैक तैयार हैं: जीएम मिश्रा

    कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक एसएस मिश्रा ने बताया कि 22 डिब्बों वाला अमृत भारत कोच तैयार है। मौजूदा समय में चल रहे जनरल डिब्बों से बेहतर सुविधाएं इसमें हैं। हर महीने दो अमृत भारत एक्सप्रेस तैयार करने का लक्ष्य है, जबकि वंदेभारत एक्सप्रेस का भी कार्य शुरू कर दिया है। पहली वंदेभारत बनाई जा रही है।