अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत मेट्रो बनकर तैयार, सुविधाएं Vande Bharat से भी एडवांस; जानें कब होगी शुरुआत?
वो दिन दूर नहीं जब देश में 16 डिब्बों वाली वंदे भारत मेट्रो और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें दौड़ेंगी। वंदे भारत मेट्रो की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी जबकि अमृत भारत एक्सप्रेस की गति 120 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। इन ट्रेनों में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी जैसे कि आग और धुएं का पता लगाने वाला सिस्टम व्हील-चेयर सुलभ शौचालय इमरजेंसी टॉक बैक जैसे इत्यादि फीचर होंगे।

दीपक बहल, अंबाला। देश की पहली 16 डिब्बों वाली वंदे मेट्रो ट्रेन का एक रैक (ट्रेन) पंजाब की कपूरथला कोच फैक्ट्री में तैयार कर ली गई है, जिसका ट्रायल भी सफल हो चुका है।
इसी फैक्ट्री में अमृत भारत ट्रेन के भी पांच रैक तैयार किए जा रहे हैं जिसका पहला रैक इसी माह पटरी पर होगा। इस कोच में सामान्य और स्लीपर कोच होंगे ताकि यात्रियों के लिए वहनीयता सुनिश्चित की जा सके और प्रीमियम वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सुविधाएं बरकरार रखी जा सकें।
अमृत भारत का किराया वंदे भारत से कम होगा, लेकिन सुविधाएं बराबर ही रहेंगी। दिसंबर 2025 तक पांच गाड़ियों को ट्रैक पर लाने की तैयारी है। बता दें, वंदे मेट्रो का पहला रैक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) चेन्नई में तैयार किया गया था, जो 13 डिब्बों की था।

फोटो कैप्शन: पंजाब की कपूरथला कोच फैक्ट्री में तैयार हुई वंदे मेट्रो ट्रेन। सौजन्य रेलवे
इसकी स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कितु कपूरथला कोच फैक्ट्री में जो वंदे मेट्रो तैयार हुई है उसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह दोनों ट्रेनें रेलवे में ट्रेनों की संचालन में एक नई दिशा देंगी, जबकि यात्रियों के हिसाब से यह काफी सुविधाजनक भी हैं।
यह है वंदे मेट्रो ट्रेन
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला द्वारा तैयार की गई वंदे मेट्रो ट्रेन कई मायनों में यात्रियों के लिए बेहतरीन साबित होगी। यह ट्रेन 16 कोच की होगी। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, जबकि खास है कि चार से पांच घंटे का सफर भी काफी आरामदायक होगा। इस ट्रेन सेट के डिब्बों में सौ यात्रियों के बैठने की और 180 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता है।

फोटो कैप्शन: पंजाब की कपूरथला कोच फैक्ट्री में इस तरह तैयार होंगे अमृत भारत ट्रेन के कोच। सौजन्य रेलवे
ट्रेन में कई सुरक्षा फीचर भी जोड़े गए हैं। आपात स्थिति में यात्री-चालक टाकबैक सिस्टम, आग और धुआं पहचान प्रणाली, टकराव से बचाव के लिए कवच प्रणाली तथा दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय से इस ट्रेन को लैस किया गया है। एक ट्रेन में करीब 4364 यात्रियों के बैठने की क्षमता के साथ इस ट्रेन को तैयार किया गया है।
दूसरी ओर वंदे मेट्रो ट्रेन को ढाई सौ किमी दूरी तय करने वाली इंटरसिटी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहली स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर ही तैयार किया है।

फोटो कैप्शन: पंजाब की कपूरथला कोच फैक्ट्री में तैयार हुई वंदे मेट्रो ट्रेन में सीटें। सौजन्य रेलवे
अत्याधुनिक फीचर से लैस है ट्रेन
इसके 16 डिब्बे एसी कोच होंगे। वंदे मेट्रो के हर कोच में 14 सेंसर के साथ आग और धुआं का पता लगाने वाले सिस्टम उपलब्ध होगा ताकि ट्रेन में किसी किस्म के उठने वाले धुएं की तुरंत पता चल सके। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए कोचों में व्हील-चेयर सुलभ शौचालय की सुविधा में भी मौजूद रहेगी।
यह भी पढ़ें- कटड़ा से कश्मीर तक दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, माइनस 20° में भी चलेगी; PM मोदी जल्द दिखाएंगे हरी झंडी
यह है अमृत भारत ट्रेन
वंदे मेट्रो के साथ ही अमृत भारत 22 डिब्बों वाली नॉन एसी ट्रेन के पांच रैक इसी साल पटरी पर लाने की तैयारी की जा रही है। इस ट्रेन के दूसरे संस्करण के लिए कई बदलाव किए गए हैं। आने वाले दाे सालों में पचास अमृत भारत ट्रेनों को तैयार किया जाएगा।
खास है कि गरीब और लोअर मिडल क्लास को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का निर्माण होना है। इस ट्रेन में कई बदलाव किए गए हैं, जो यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।
इसके तहत करीब एक दर्जन बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके तहत सेमी आटोमेटिक कपलेट, मॉड्यूलर शौचालय, चेयर पिलर और पॉर्टिशन, इमरजेंसी टाक बैक फीचर, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम, निरंतर प्रकाश प्रणाली, नए डिजाइन की सीट और बर्थ में सुधार किया गया है। इनकी गति सीमा भी 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी।
अमृत भारत ट्रेन और हरियाणा में 40 अमृत भारत स्टेशन
हरियाणा में अमृत भारत स्टेशन योजना में 40 स्टेशनाें को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों में अंबाला शहर स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। इसी तरह फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, नरेला, महेंद्रगढ़, जींद, नरवाना, बहादुरगढ़ में स्टेशन इसी योजना के तहत बन रहे हैं।
इसी तरह यमुनानगर-जगाधरी, कालका 32 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, कोसली और महेंद्रगढ़, लोहारू, मंडी आदमगढ़, हांसी, कालांवली और भट्टु शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- कश्मीर तक ट्रेन से जाने का सपना हुआ पूरा, PM मोदी इस दिन दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।