Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Faridabad में दर्दनाक हादसा, बुझ गया घर का चिराग; ट्रेन की चपेट में आने से गई युवक की जान

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 06:27 PM (IST)

    फरीदाबाद में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय राजू कुमार सिंह की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। राजू पलवल स्थित एक कंपनी में काम करते थे लेकिन वे ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है।

    Hero Image
    ट्रेन की चपेट में आनेे से युवक की मौत, मोबाइल से हुई पहचान

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे पर ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएस अवाना सेक्टर-88 निवासी 35 वर्षीय राजू कुमार सिंह की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी हीरालाल ने बताया कि मृतक राजू कुमार सिंह मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई

    मृतक के भाई के अनुसार तीन भाईयों में राजू कुमार सिंह सबसे बड़े थे। राजू कुमार शादीशुदा थे, उनके दो बच्चे हैं। राजू पलवल के दुधौला स्थित कंपनी में जाब करते थे। मृतक रविवार को सामान्य दिनों की ही तरह सुबह घर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकले। लेकिन ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गए। दोपहर करीब चार बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

    मोबाइल से हुई मृतक की पहचान

    जांच अधिकारी हीरालाल के अनुसार शाम करीब पांच बजे कंपनी के एक कर्मचारी ने फाेन किया, फोन रिसीव करने पर मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने स्वजन को सूचित किया। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। राजू पलवल जाने की बजाय फरीदाबाद ओल्ड स्टेशन कैसे पहुंच गए। जीआरपी इसकी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Sonipat Crime: कॉल कर मांगी 25 लाख की रंगदारी, AK-47 से मारने की धमकी; दहशत में परिवार