Sonipat Crime: कॉल कर मांगी 25 लाख की रंगदारी, AK-47 से मारने की धमकी; दहशत में परिवार
सोनीपत में एक वाहन डीलर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और न देने पर एके-47 से मारने की धमकी दी गई है। पहले भी धमकी भरे कॉल आए थे लेकिन उन्हें मजाक समझा गया। अब बार-बार धमकी मिलने से डीलर और उसका परिवार डर के साये में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनीपत पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में वाहन डीलर से फोन कर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने की सूरत में उसे एके-47 से गोली मारने की धमकी दी गई है।
बताया गया कि पांच महीने पहले भी उसके पास धमकी भरी कॉल आ चुकी है। उस वक्त उसने मजाक समझकर इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। अब फिर से फोन आने लगे तो डीलर और उसका परिवार डर के साये हैं। कई युवक उनको दुकान पर आकर भी धमकी देकर गए हैं। शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पहले भी आई थी धमकी भरी कॉल
मयूर विहार की गली नंबर-24 के रहने वाले संजय छोटूराम चौक के पास दादा गंगन साध मोटर्स के नाम से दोपहिया वाहनों की खरीद-फोख्त करते हैं। संजय ने पुलिस को बताया कि उसके पास 24, नवंबर, 2024 को 11 अंक वाले मोबाइल नंबर से कॉल आई थी।
गाली-गलौज कर दुकान बंद करने को कहा
कॉल करने वाले ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और न देने पर एके-47 से गोली मारने की धमकी दी थी। पहले उन्होंने इसे मजाक समझकर अनदेखा कर दिया। अब 15 अप्रैल को उसी नंबर से उन्हें लगातार चार धमकी भरे कॉल आए। फोन करने वाले ने उसे गाली-गलौज कर दुकान बंद करने को कहा। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई
संजय ने बताया कि 27 अप्रैल को तीन युवक बाइक पर उनकी दुकान के बाहर आए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद संजय ने मामले की सूचना पुलिस को दी। उसने धमकी भरी कॉल की रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है। संजय ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि धमकी भरी कॉल की वजह से परिजन डर के साये में है। शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Delhi News: 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को 12 दिन की रिमांड पर भेजा, पूछताछ में उगल सकता है बड़े राज
पीड़ित ने मामले को लेकर जो साक्ष्य सौंपे हैं, उनके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - दिनेश कुमार, जांच अधिकारी, थाना शहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।