Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: जींद में स्कूटी नहीं देने पर युवक के दोनों हाथ काटे, पानीपत में चल रहा इलाज

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:59 AM (IST)

    हरियाणा (Haryana News) के जींद (Jind Crime) जिले के सफीदों में एक युवक के स्कूटी नहीं देने पर कुछ युवकों ने मिलकर तेजधार हथियार से उसके दोनों हाथ काट दिए। घटना 6 अप्रैल देर रात की है। इस मामले में अब पीड़ित के बयान के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीन युवकों को नामजद किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    संवाद सूत्र, सफीदों (जींद)। हरियाणा (Haryana Crime) के जींद जिले के सफीदों में स्कूटी नहीं देने पर कुछ युवकों ने मिलकर तेजधार हथियार से एक युवक के दोनों हाथ काट दिए। घटना छह अप्रैल देर रात की है। इस मामले में अब पीड़ित के बयान के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 अप्रैल की रात की घटना

    पुलिस ने तीन युवकों को नामजद किया। पुलिस को दिए बयान में शिव कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार ने कहा कि 6 अप्रैल की रात करीब सवा 11 बजे वह पुरानी चुंगी के पास से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर पर जा रहा था।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोकने पर तनाव, वंचित समाज ने राजपूतों के खिलाफ दी शिकायत; थाने का किया घेराव

    इसी दौरान भारत, कुणाल उर्फ बिट्टू व सागर ने उसका रास्ता रोक लिया। युवकों ने कहा कि उन्होंने कहीं बाहर जाना है और वह अपनी स्कूटी उन्हें दे। नरेंद्र कुमार के अनुसार उसने स्कूटी देने से मना किया तो सागर ने अपने हाथ में ली हुई तलवार का वार उसके सिर पर किया।

    कलाई के पास से कट गए दोनों हाथ

    जब बचाव में उसने अपना हाथ सिर के ऊपर लिया तो तलवार सीधे उसके बाएं हाथ पर लगी और वह स्कूटी से नीचे गिर गया। उसके बाद कुणाल उर्फ बिट्टू ने हाथ में लिए हुई लोहे की पाइप उसके दाहिने हाथ पर मारी। उसके बाद भारत ने भी कुणाल से लोहे की चक्कर जड़ित पाइप लेकर फिर से उसके दाएं हाथ पर वार किया।

    इस दौरान उसके दोनों हाथ कलाई के पास से कट गए। तीनों उसे जमीन पर गिराकर लातों से मारते रहे व जान से मारने की धमकी देते रहे। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर आ गए।

    पानीपत के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

    लोगों को आता देखकर तीनों फरार हो गए। घायल नरेंद्र को इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया। बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार नरेंद्र स्कूटी नहीं देने के कारण हाथ काटने के बयान दिए हैं। अभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: दुकान से कपड़ा चोरी करने के मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार, गाड़ी और सूट बरामद