Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: दुकान से कपड़ा चोरी करने के मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार, गाड़ी और सूट बरामद

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 07:04 PM (IST)

    हांसी की रहने वाली सोनिका और सुमित्रा ने कलायत स्थित एक कपड़े की दुकान से सूट चोरी किए थे। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी के चार सूट भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया। दुकान से 30 सूट चोरी हुए थे।

    Hero Image
    दुकान से कपड़ा चोरी करने के मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, कैथल। कलायत स्थित एक कपड़े की दुकान से सूट चोरी करने के मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई मनोज कुमार की टीम ने की। टीम ने महिला आरोपित हांसी निवासी सोनिका व सुमित्रा को जाखौली अड्डा कैथल से गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलायत निवासी अनिल की शिकायत के अनुसार उसकी पत्नी कलायत में कॉस्मेटिक व कपड़े की दुकान चलाती है। 31 मार्च की दोपहर को उनकी दुकान से करीब 30 सूट चोरी हो गए थे। इस बारे में कलायत थाना में केस दर्ज किया गया।

    दोनों महिला को भेजा जेल

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों महिला आरोपितों से पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व चोरी किए गए चार सूट बरामद कर लिए गए हैं। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों महिला आरोपितों को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: काम का बोझ तो बहुत, लेकिन 6 महीने से नहीं मिला मानदेय; स्वास्थ्य विभाग को आशा वर्करों की नहीं चिंता