Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल की बिजली गई तो ठीक करने गया था कैदी, दीवार फांदकर हो गया फरार; जींद से आया हैरान करने वाला मामला

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 09:35 AM (IST)

    Jind News जींद जिला जेल से हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के आरोपी कैदी राकेश फरार हो गया। बिजली ठीक करने के बहाने वह जेल की दीवार फांदकर भाग निकला। राकेश पर रोहतक पुलिस पर फायरिंग और ढाई करोड़ की लूट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। जेल प्रशासन ने फरारी की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जींद जिला जेल से फरार हो गया कैदी (File Photo)

    जागरण संवाददाता, जींद। जिला जेल में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामलों में बंद कैदी पंजाब के खनौरी के बनारसी निवासी राकेश फरार हो गया। कैदी बिजली ठीक करने का काम करता था। रात करीब आठ बजे बिजली बंद होने पर उसे ठीक करने को कहा गया। इस पर वह सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 जून 2022 को किया गया था गिरफ्तार

    राकेश को 3 जून 2022 को खटकड़ टोल के पास से गिरफ्तार किया गया था। यहां बदमाशों और सीआईए पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें आरोपित पंजाब के खनौरी के बनारसी निवासी राकेश और सोनू घायल हो गए थे। राकेश पर रोहतक पुलिस पर उचाना के पास फायरिंग का भी आरोप है। इसमें रोहतक पुलिस का जवान घायल हो गया था।

    राकेश पर दर्ज हैं कई केस

    रोहतक में हुई ढाई करोड़ की लूट के मामले में आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस उचाना आई थी। इसमें एक गोली हेड कांस्टेबल संदीप को लगी थी। वहीं राकेश के घुटने और सोनू के पैर में गोली लगी थी। पुलिस के अनुसार राकेश पर हरियाणा में कई केस दर्ज हैं।

    तीन साल पहले भी वह लूट के इरादे से उचाना एरिया में आया था। पालवां के शराब ठेके के पास रोहतक पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो राकेश ने फायरिंग कर दी। एएसआइ अमित को गोली लगी थी। वहीं कैदी के भागने की पुष्टि करते हुए जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि मामल की जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Haryana Crime: जींद में स्कूटी नहीं देने पर युवक के दोनों हाथ काटे, पानीपत में चल रहा इलाज

    ये भी पढ़ें- खौफनाक! पति को पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, सिर पर चटनी कूटने वाली कुंडी मारकर कर दी हत्या