Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खौफनाक! पति को पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, सिर पर चटनी कूटने वाली कुंडी मारकर कर दी हत्या

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 11:53 AM (IST)

    जींद के नरवाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित ने पत्नी के सिर में चटनी कूटने वाली कुंडी मारकर वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि दोनों की शादी 11 साल पहले हुई थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    मृतका नेहा का अपने पति सूरज के साथ फाइल फोटो।

    संवाद सूत्र, नरवाना (जींद)। शहर की इंदिरा कालोनी में शुक्रवार रात को अवैध संबंध के शक में व्यक्ति ने पत्नी के सिर में चटनी कूटने वाली कुंडी मारकर हत्या कर दी। मृतक निजी स्कूल में स्वीपर थी, जबकि आरोपित राजमिस्त्री का काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के बाद आरोपित ने घर की दीवार पर लिखा अब सूरज और सोनू की बारी है। नरवाना शहर थाना पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

    11 साल पहले हुई थी शादी

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की पूजा कालोनी निवासी रिंकी ने शहर थाना नरवाना पुलिस को शिकायत दी कि उसकी 28 वर्षीय बहन नेहा की लगभग 11 साल पहले फतेहाबाद जिले के भूना निवासी सूरज के साथ हुई थी। एक साल पहले नरवाना की इंदिरा कालोनी में पति-पत्नी किराये पर मकान लेकर रहने लगे।

    सूरज अपनी पत्नी नेहा पर शक करता था। अगर वह परिवार के लोगों से भी फोन पर बात करती तो शक की नजर से देखता था। इसी के चलते 15-20 दिन पहले नेहा के साथ सूरज ने झगड़ा कर मारपीट की थी। इसके बाद नेहा बच्चों को लेकर अपनी छोटी बहन मंजू के पास गांव खरल में चली गई। इस बारे में सूरज को पता चला और उसने फोन किया।

    सिर पर कुंडी मारकर कर दी हत्या

    आरोपित सूरज ने आश्वासन दिया कि वह कभी भविष्य में झगड़ा नहीं करेगा। सूरज की बातों पर विश्वास करके शुक्रवार शाम को नेहा व बच्चों को बहन के परिवार वाले इंदिरा कालोनी में छोड़ गए। देर रात को जब नेहा सो रही थी तो सूरज ने उसके सिर में पत्थर से बनी चटनी कूटने वाली कुंडी सिर में मारकर हत्या कर दी।

    हत्या कर उसने दीवार पर लिखा कि अब सूरज व सोनू की बारी है। इसके बाद बच्चों को सोते हुए छोड़कर वह फरार हो गया। सुबह जब बच्चों ने रोना शुरू किया तो पड़ोसी घर में आए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने रिंकी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है।

    ये भी पढ़ें- पानीपत के आर्यन मर्डर केस में बड़ा खुलासा, प्रॉपर्टी हड़पने के लिए ताऊ के बेटे ने अमेरिका से करवाई थी हत्या

    ये भी पढ़ें- Faridabad Crime: झगड़ रहे लोगों को नसीहत देना पड़ा भारी, जीजा-साले सहित परिवार को पीटा