Faridabad Crime: झगड़ रहे लोगों को नसीहत देना पड़ा भारी, जीजा-साले सहित परिवार को पीटा
फरीदाबाद के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में एक परिवार को कहासुनी कर रहे लोगों को नसीहत देना भारी पड़ गया। आरोपितों ने जीजा-साले सहित पूरे परिवार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में स्थित भारत कालोनी में कहासुनी कर रहे लोगों को नसीहत देना एक परिवार को महंगा पड़ गया। कहासुनी कर रहे लोगों ने नसीहत देने वाले जीजा साले पर ही लाठी डंडो से हमला कर दिया। इन दोनों का बीच बचाव करने आए परिवार के अन्य लोगों को आरोपितों ने पीटा। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
खेड़ीपुल थाना पुलिस ने चार आरोपित देवा, शुभम, शिवम औऱ गोपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भारत कालोनी में रहने वाले निशिकांत चौहान ने बताया कि उनका साला रघुराज भूपानी गांव में रहता है। वह दोनों शुक्रवार रात 10 बजे ड्यूटी करके अपने घर पहुंचे। दोनों शुक्रवार रात करीब पौने दस बजे डयूटी से अपने घर लौटे।
निशिकांत ने पड़ोसी को अपशब्द बोलने से किया मना
इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके घर के सामने एक पड़ोसी किसी के साथ तेज आवाज में कहासुनी कर रहा है। निशिकांत ने पड़ोसी को अपशब्द बोलने से मना किया और कहा कि वह उनके घर के सामने शोर-शराब न करें। इससे नाराज पड़ोसी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी लेकर निशिकांत व रघुराज पर हमला कर दिया।
पड़ोसियों ने करीब 20 मिनट तक उनके साथ मारपीट की
उधर शोर सुनकर निशिकांत की पत्नी सविता चौहान, बेटा वंश व हितेश भी आ गए। सभी बीच-बचाव करने लगे। लेकिन आरोपित धारदार हथियारों से उनपर भी टूट पड़े। आरोप है कि पड़ोसियों ने करीब 20 मिनट तक उनके साथ मारपीट और पीड़ित परिवार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
आरोपितों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में खेड़ीपुल थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ेंः 'केजरीवाल के सरकारी आवास के रखरखाव पर करोड़ों होता था खर्च', सचदेवा ने जारी किए आंकड़े
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।