Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jhajjar News: सिविल अस्पताल में दलाल कराते थे अल्ट्रासाउंड, भ्रूण की दी फर्जी रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 04:04 PM (IST)

    सोमवार को झज्जर और सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दलालों से 65 हजार का सौदा किया गया और एक केमिस्ट ने सिविल अस्पताल से अल्ट्रासाउंड कराया। उसके बाद भ्रूण के लिंग का खुलासा किया गया। जिसके बाद पहले से टीम ने सतर्क मौके पर दलाल को धर दबोचा।

    Hero Image
    झज्जर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आरोपित।

    झज्जर, जागरण संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग झज्जर एवं स्वास्थ्य विभाग सोनीपत की संयुक्त टीम ने एक दलाल को दबोच है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि सिविल अस्पताल झज्जर में लोगों को बेवाकूफ बनाया जा रहा है। अस्पताल में भ्रूण में पल रहे लिंग की जांच करवाई जाती है और उसके बाद झूठी रिपोर्ट भी दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-शादी के करीब 7 साल बाद वायरल हुआ शादी का ये कार्ड, अजीबोगरीब क्रिएटिविटी

    इसी कड़ी में सोमवार को झज्जर और सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दलालों से 65 हजार का सौदा किया गया और एक केमिस्ट ने सिविल अस्पताल से अल्ट्रासाउंड कराया। उसके बाद भ्रूण के लिंग का खुलासा किया गया। जिसके बाद पहले से टीम ने सतर्कता से मौके पर पहुंचकर दलाल को धर दबोचा।अरोपियों को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों टीम ने सिविल अस्पताल के रिकॉर्ड की जांच की तो रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया। टीम ने नागरिक अस्पताल में भी कड़ा रुख अपनाते हुए साथ ही सेंटर की जांच की।

    यह भी पढ़ें-Rewari AIIMS : रेवाड़ी एम्स से सुधरेगी हरियाणा व पड़ोसी राज्यों के लोगों की सेहत, पीएम मोदी देंगे तोहफा

    टीम मिशन मोड आगे की रणनीति में जुटा 

     इस दौरान टीम में पीएनडीटी मेडिकल आफिसर डा तरुण सिंह, डाक्टर हर्षदीप पीएचसी माजरा डी, सोनीपत टीम से एएसएमओ डाक्टर सुभाष, मेडिकल आफिसर डाक्टर आदर्श और नागरिक अस्पताल झज्जर की टीम को शामिल किया गया। और इस मामले की शहर झज्जर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं, टीम मिशन मोड छापामारी के लिए आगे की रणनीति के लिए तैयारी कर रहा है।

    सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा की जा रही सख्ती के चलते दिसंबर 2022 का लिंगानुपात 959 रहा जो एक बड़ी उपलब्धि है।

    यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति ने कुरुक्षेत्र से किया सिरसा के मेडिकल कालेज का शिलान्यास, बेहतर होगी सुविधाएं, बच सकेगी जान