Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jun 2017 09:21 AM (IST)

    राष्‍ट्रपति पद के लिए यूपीए की उम्‍मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ ह‍रियाणा में सीएम विंडाे पर शिकायत दी गई है। उन पर एक जमीन मामले में झूठा हलफनामा देने का आरोप लगाया गया है।

    राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत

    जेएनएन, झज्जर। कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ बेरी उपमंडल में सीएम विंडो पर एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन पर जमीन से जुड़े एक मामले में झूठा हलफनामा देने का अारोप लगाया गया है। यह शिकायत पीएफए हरियाणा के चेयरमैन नरेश कादियान के पुत्र आशीष कादियान ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेश कादियान ने सीएम विंडाे पर दी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मीरा कुमार ने जमीन से जुड़े एक मामले में झूठा हलफनामा दिया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: अकाली-भाजपा विधायकों व सांसदों से मिले कोविंद, बोले- गुरु की धरती से आया हूं

    शिकायत में कहा गया है कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बाबू जगजीवन राम की पत्नी इंद्राणी देवी की जिला पलवल में मौजूद जमीन के मामले में स्वयं को इकलौता वारिस दर्शाया है। सवाल है कि बाबू जगजीवन राम के पुत्र सुरेश कुमार की पुत्री मेधावी कीर्ति को दरकिनार करते हुए कैसे मीरा कुमार खुद को संपत्ति की इकलौती वारिस दर्शा सकती है। इसी विषय को आधार बनाते हुए सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई गई है। मेधावी कीर्ति  झज्जर से विधायक भी रह चुकी है।

    यह भी पढ़ें: कोविंद की मौजूदगी में चौ़टाला से बोले सीएम, अब मैं समर्थन पक्का समझूं