राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत
राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ हरियाणा में सीएम विंडाे पर शिकायत दी गई है। उन पर एक जमीन मामले में झूठा हलफनामा देने का आरोप लगाया गया है।
जेएनएन, झज्जर। कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ बेरी उपमंडल में सीएम विंडो पर एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन पर जमीन से जुड़े एक मामले में झूठा हलफनामा देने का अारोप लगाया गया है। यह शिकायत पीएफए हरियाणा के चेयरमैन नरेश कादियान के पुत्र आशीष कादियान ने दी है।
नरेश कादियान ने सीएम विंडाे पर दी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मीरा कुमार ने जमीन से जुड़े एक मामले में झूठा हलफनामा दिया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: अकाली-भाजपा विधायकों व सांसदों से मिले कोविंद, बोले- गुरु की धरती से आया हूं
शिकायत में कहा गया है कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बाबू जगजीवन राम की पत्नी इंद्राणी देवी की जिला पलवल में मौजूद जमीन के मामले में स्वयं को इकलौता वारिस दर्शाया है। सवाल है कि बाबू जगजीवन राम के पुत्र सुरेश कुमार की पुत्री मेधावी कीर्ति को दरकिनार करते हुए कैसे मीरा कुमार खुद को संपत्ति की इकलौती वारिस दर्शा सकती है। इसी विषय को आधार बनाते हुए सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई गई है। मेधावी कीर्ति झज्जर से विधायक भी रह चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।