Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविंद की मौजूदगी में चौटाला से बोले सीएम, अब मैं समर्थन पक्का समझूं

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 07:57 PM (IST)

    इनेलो ने बृहस्पतिवार दोपहर तक अपने पत्ते नहीं खोले थे। अभय चौटाला इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का संदेश लेकर चंडीगढ़ पहुंचे थे। कोविंद को समर्थन जुटाने के लिए खुद जाना पड़ा।

    कोविंद की मौजूदगी में चौटाला से बोले सीएम, अब मैं समर्थन पक्का समझूं

    जेएनएन, चंडीगढ़। राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने खुला समर्थन दे दिया है। भाजपा और अकाली दल के सांसद-विधायक पहले ही कोविंद के साथ हैं। इस तरह पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के सांसदों व विधायकों के साथ मुलाकात के लिए कोविंद जिस मकसद से आए थे, वह सिरे चढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनेलो ने बृहस्पतिवार दोपहर तक अपने पत्ते नहीं खोले थे। पंचकूला के रेडबिशप होटल में कोविंद के साथ सांसदों-विधायकों की बैठक तय थी, लेकिन इनेलो विधायक यहां नहीं आए। दोपहर करीब दो बजे विपक्ष के नेता अभय चौटाला इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का संदेश लेकर चंडीगढ़ पहुंचे और मीटिंग के बाद सांसदों-विधायकों के साथ बैला विस्टा होटल में जमे रहे। इसके बाद कोविंद को इनेलो का समर्थन जुटाने के लिए खुद उनके द्वार तक जाना पड़ा।

    यह भी पढ़े: हरियाणा के भाजपा और इनेलो के विधायकों व सांसदों से मिले कोविंद

    कोविंद के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. अनिल जैन और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे। हिसार से सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला एग्जाम होने की वजह से नहीं पहुंचे। इनेलो के फरीदाबाद एनआइटी से विधायक नगेंद्र सिंह भड़ाना ने भी पार्टी के आयोजन से दूरी बनाई। वे पहले ही भाजपा का समर्थन कर चुके हैं।

    चौटाला व अशोक अरोड़ा के साथ अकाली दल विधायक बलकौर सिंह भी कोविंद से मिलने वालों में शामिल रहे। अभय चौटाला ने समर्थन के बाद कहा कि कांग्र्रेस के किसी व्यक्ति ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया था और अधिकतर विधायक चाहते थे कि एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दिया जाए। लिहाजा विधायकों की भावना से पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला को अवगत कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा के जाट आंदोलन में दंगे के दर्द पर फिल्‍म, नाम है चीरहरण

    ताऊ देवीलाल की नीतियों को किया कोविंद ने याद

    इनेलो सांसदों-विधायकों के साथ सीधे संवाद में कोविंद ने पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल को बड़ा किसान व हरियाणा के विकास की इबारत लिखने वाला नेता बताते हुए इनेलो से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि संसद में जब ताऊ देवीलाल की प्रतिमा लगी थी तो वे भी उस दौरान वहां मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेरी पहले भी इस बारे में आप लोगों से बात हुई है। चौटाला साहब से केंद्रीय नेताओं की भी बात हुई है। अब मैं समर्थन पक्का समझूं। इसके बाद चौटाला ने कोविंद को समर्थन का एलान कर दिया।