Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हुए झज्जर की बेटी मनु भाकर के मुरीद

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Mar 2018 03:21 PM (IST)

    महानायक अमिताभ बच्चन भी विश्‍व कप निशानेबाजी में दोहरा स्‍वर्ण पदक जीतने वाली मनु भाकर के मुरीद हो गए है। उन्‍होंने मनु को ट्विटर पर बधाई दी है।

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हुए झज्जर की बेटी मनु भाकर के मुरीद

    झज्जर, [अमित पोपली]। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी झज्जर की बेटी मनु भाकर के मुरीद हो गए है। विश्व कप निशानेबाजी में दोहरा स्‍वर्ण पदक जीतने वाली मनु को ट्विटर पर संदेश प्रेषित करते हुए बिग बी ने बधाई दी है। सभी भारतीयों को 'प्राउड फील' कराने का संदेश प्रेषित करते हुए अमिताभ बच्चन सहित फिल्मी एवं राजनीतिक जगत की छोटी-बड़ी हस्तियां लगातार ट्विटर पर मनु को टैग करते हुए बधाई संदेश प्रेषित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोहरा स्‍वर्ण पदक जीतने के बाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा मनु का नाम

    सोमवार से जारी हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है। मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्लर के बाद झज्जर के छोटे से गांव की एक और बेटी मनु भाकर ने विश्व महिला दिवस की पूर्व संख्या में देश को सोने का तमगा उपहार के रूप में देने के साथ-साथ सभी महिलाओं और बेटियों को भी आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी है।

    यह भी पढ़ें: नहर में फेंकने गए थे पूजा सामग्री, हो गई एेसी भूल कि पीट रहे अब सिर

    मेक्सिको में चल रहे शूटिंग वर्ल्‍ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने वहां इतिहास रचने का काम किया। मनु विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की सबसे युवा निशानेबाज बन गई है। मनु ने पहले महिला वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पहला गोल्ड जीता और अब प्रकाश मिथरवाल के साथ मिलकर मिक्सड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है।

    यह भी पढ़ें: गाड़ी ड्राइव करते समय न करें गूगल मैप का इस्तेमाल, होगा चालान

    मनु भाकर की इस खास उपलब्धि के कारण उनका नाम खूब ट्रेंड कर रहा है। पिता रामकिशन और माता सुमेधा भाकर को फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हालात यह है कि मंगलवार को वह स्वयं भी अभी तक बेटी से बात नहीं कर पाए है।

    इन हस्तियों ने दी बधाई

    देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, एक्टर सुनील शेट्टी, जावेद जाफरी, प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र ङ्क्षसह, पदम श्री अवॉर्डी डा. सुनील डबास सहित सैंकड़ों नामी गिरामी हस्तियां लगातार उन्हें बधाई देते हुए प्रोत्साहित कर रही है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner