Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकम से अधिक ज्योति मल्होत्रा का खर्चा; 5 स्टार होटलों में करती थी स्टे; तीनों बैंक खातों की हो रही जांच

    By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha
    Updated: Wed, 21 May 2025 02:12 PM (IST)

    जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) की बैंक डिटेल पुलिस खंगाल रही है। उसकी आय से अधिक खर्च पाया गया खासकर यात्राओं के दौरान। पुलिस पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश से संभावित लेनदेन और पाकिस्तान से हुए लेनदेनों की जांच कर रही है। पहलगाम हमले के बाद के लेनदेन पर भी नजर रखी जा रही है। ज्योति से बरामद मोबाइल भी जांच के दायरे में हैं।

    Hero Image
    जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के तीन बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही पुलिस।

    जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) के तीन बैंक खातों की पुलिस डिटेल खंगाल रही है। पुलिस की जांच में अभी तक यूट्यूब से होने वाली इनकम से अधिक आय मिली है। जिस राशि को उसने ट्रैवल के दौरान खर्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइव स्टार होटलों में करती थी स्टे

    ट्रैवल के दौरान उसने फाइव स्टार होटलों में स्टे किया है। एक दो जगह उसे स्पांसर भी किया गया है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के जरिए ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को कितना पैसा दिया है।

    यह भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा मामले में नया मोड़, YouTuber को पहलगाम ले जा सकती है NIA; आतंकी हमले से पहले दानिश से की थी मुलाकात

    इसके अलावा पाक के नंबर से भी कोई ट्रांजेक्शन हुई है या नहीं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन का कहना है कि ट्रांजेक्शन की कुल राशि तो अभी नहीं बता सकते, लेकिन इतना साफ है कि उसकी आय से अधिक खर्च हुआ है।

    ज्योति के तीनों बैंक खातों की जांच कर रही पुलिस

    पुलिस की टीम आरोपित के तीनों खातों की जांच कर रही है। बैंक से ट्रांजेक्शन की डिटेल मांगी गई है। पाकिस्तान के अलावा अन्य विदेशों की सैर के दौरान कितना ट्रांजेक्शन हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस की तरफ से उस ट्रांजेक्शन की गहरी से जांच की जा रही है, जो पाकिस्तान दौरे के दौरान हुई है।

    यह भी पता किया जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद भी कोई मोटी ट्रांजेक्शन तो नहीं हुई। पुलिस हर पहलू पर बैंक खातों की डिटेल जुटा रही है। वहीं, पुलिस ज्योति से बरामद किए गए दो मोबाइल की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जरूरत पकड़ने पर दोबारा से ज्योति से पूछताछ की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत, लोगों से मिलने से किया मना; घर के दरवाजे किए बंद