Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति मल्होत्रा मामले में नया मोड़, YouTuber को पहलगाम ले जा सकती है NIA; आतंकी हमले से पहले दानिश से की थी मुलाकात

    By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha
    Updated: Wed, 21 May 2025 11:10 AM (IST)

    हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई है और उससे जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। एनआईए उसके पहलगाम दौरे और पाकिस्तान जाने की जांच कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि वह मार्च में आखिरी बार पाक उच्चायोग के अधिकारी दानिश से मिली थी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में थी।

    Hero Image
    आखिरी बार मार्च में पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से ज्योति मल्होत्रा ने की थी मुलाकात। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली और यू- ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से जांच एजेंसियों ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

    एनआईए आरोपित ज्योति के पहलगाम जाने और उसके बाद पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर सवाल-जवाब कर रही है। अन्य जांच एजेंसियां भी अपने स्तर पर पूछताछ कर रही है।

    आखिरी बार मार्च में दानिश से मिली थी ज्योति

    जांच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान कई ठोक साक्ष्य हाथ लगे हैं , हालांकि अभी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि अभी तक मोबाइल और लैपटॉप के डाटा की रिपोर्ट नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में यह सामने आया है कि मार्च में आखिरी बार यानी पहलगाम आतंकी हमले से पहले ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra News) पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मिली थी। उसके बाद चैट होती रहती थी। वीरवार को पुलिस की तरफ से आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत, लोगों से मिलने से किया मना; घर के दरवाजे किए बंद

    लगातार हो रही पूछताछ

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि ज्योति मल्होत्रा की पाक खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत होती रहती थी। पूछताछ के दौरान अब भी वह कह रही है कि उसने कोई संदिग्ध जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को जारी नहीं की है। पुलिस की टीम के अलावा अन्य जांच एजेंसियां लगातार आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    आरोपित का पहलगाम जाने के बाद हुए हमले को लेकर एनआईए उसे पहलगाम ले जा सकती है। फिलहाल आरोपित ज्योति मल्होत्रा से हिसार में ही पूछताछ की जा रही है। रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद उसे दोबारा से अदालत में पेश कर पुलिस या जांच एजेंसी दोबारा से रिमांड पर ले सकती है।

    यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra Youtuber: ज्योति मल्होत्रा पर एक और चौंकाने वाला खुलासा, बांग्लादेश के वीजा के लिए किया था अप्लाई