Jyoti Malhotra Youtuber: ज्योति मल्होत्रा पर एक और चौंकाने वाला खुलासा, बांग्लादेश के वीजा के लिए किया था अप्लाई
हिसार की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी जासूसी कनेक्शन की जांच में नया खुलासा हुआ है। वह बांग्लादेश जाने के लिए वीजा आवेदन किया था जिसमें उसने ढाका का पता दिया था। जांच दल को संदेह है कि यह यात्रा बांग्लादेशी ऑपरेटिव से जुड़ने के लिए थी जिसके ज़रिये आईएसआई बांग्लादेश में जासूसी नेटवर्क बना रही है।

जागरण टीम, हिसार/पानीपत। यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को पाकिस्तानी जासूसी गतिविधियों के राजफाश अब एक-एक कर होने लगे हैं। हालिया जांच के अनुसार ज्योति मल्होत्रा बांग्लादेश जाना चाहती थी। उसने बांग्लादेश के वीजा के लिए आवेदन किया था। इसमें उसने अपने अस्थाई पता (एड्रेस) के तौर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा एरिया दर्ज किया था। हालांकि वीजा आवेदन पत्र पर तारीख नहीं है।
अब इस एंगल से जांच कर रही
जांच दल का मानना है कि उनकी यात्रा बांग्लादेशी ऑपरेटिव के साथ जुड़ने के लिए थी, जो वीडियो शूट के बहाने थी। एजेंसी के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जासूसी का बांग्लादेश माड्यूल खड़ा कर रही है। इसमें भारत में सक्रिय उनके जासूसों को इसके ऑपरेटर से जोड़ा जा रहा है। एजेंसी व पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि ज्योति इन्हीं ऑपरेटर से संपर्क के लिए बांग्लादेश जा रही थी।
5 दिन के रिमांड पर है ज्योति
पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हाल ही में हिसार न्यू अग्रसेन कालोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। वह अभी पांच दिन के रिमांड पर है। सभी एजेंसियां पूछताछ कर रही है। काफी जानकारी एजेंसियों को मिलने की उम्मीद है।
हिसार के नियमित पते के अलावा उसकी तरफ से वीजा में अपना अस्थाई पता ढाका के उत्तरा एरिया दर्ज करवाया हुआ है। घर से मिले फार्म में उसके जाने या किसी तरह की डेट उस पर शामिल नहीं है। फार्म में ज्योति की पूरी जानकारी लिखी गई है। ज्योति का बांग्लादेश का वीजा 2018 से 2028 तक का बना हुआ है।
देश में जासूसी के नया माड्यूल पर पाक कर रहा काम
पाकिस्तान के जासूस के रूप में हरियाणा, पंजाब सहित अन्य जगहों पर कई युवा जासूस पकड़े गए हैं। इसमें यू-ट्यबर भी शामिल हैं। पाकिस्तान की तरफ से उन्हें लग्जरी लाइफ का झांसा देकर उनसे भारत की गुप्ता जानकारियां ली गई है।
वहीं बांग्लादेश में पिछले दिनों हुए गृह युद्ध के बाद भारत से रिश्ते थोड़े खराब हुए हैं। उसके बाद ज्योति का वहां जाने की बात सामने आने के बाद भी एजेंसियों के कान खड़े कर दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।