Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास के दोस्त आरोपों से हैरान, कहा- वह शराब पीता ही नहीं

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Aug 2017 08:50 AM (IST)

    भाजपा के हरियाणा प्रदेश प्रधान सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला पर आइएएस की बेटी से छेड़छाड़ के अारोप से उसके कॉलेज के दोस्‍त हैरान हैं। उनका कहना है ...और पढ़ें

    Hero Image
    विकास के दोस्त आरोपों से हैरान, कहा- वह शराब पीता ही नहीं

    जेएनएन, हिसार। आइएएस की बेटी से छेड़छाड़ मामले में फंसे विकास बराला के रूममेट, उसके दोस्त और सीनियर छात्र उस पर लगे आरोपों से हैरान हैं। उनका कहना है कि वह ऐसा लड़का नहीं है। हमारे फ्रेंड सर्किल के बहुत से छात्र पीते हैं, लेकिन उसने कभी नहीं पी। इतने रसूख वाले परिवार का होकर भी वह सहज और सरल स्वभाव का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास हिसार के छाजूराम (सीआर) लॉ कॉलेज का छात्र है। उसने 12वीं करने के बाद 2012 में यहां पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स में दाखिला लिया था। उसके दोस्तों के मुताबिक उसके पिता भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं, यह हमें तब पता चला जब वह विधायक बने। कॉलेज के छात्रों के मुताबिक वह शुरू से ही शांत और शर्मिले स्वभाव का है। एक दो विषयों में उसकी अभी भी री-अपीयर है। हम उससे बातचीत करना चाहते हैं लेकिन उसका फोन बंद है।

    यह भी पढ़ें: बराला ने चुप्‍पी तोड़ी, कहा-पीड़ित लड़की बेटी जैसी, जांच पर कोई दबाव नहीं

    विकास के दोस्त संदीप झाझरिया ने बताया कि वह विकास से एक साल सीनियर है, लेकिन हम अच्छे दोस्त हैं। वह हर किसी की रिस्पेक्ट करता है। हम यह नहीं मान सकते कि वह ऐसा कर सकता है। पिछले साल 13 नवंबर को मेरी शादी थी तो वह सुबह ही मेरे पास आ गया था। रात को बरात में भी गया, लेकिन उसने शराब को छुआ तक नहीं।

    यह भी पढ़ें: IAS की बेटी से छेड़छाड़ : हुड्डा ने हरियाणा सरकार और पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

    संदीप ने बताया कि एक बार जब उसके पिता विधायक बन गए थे और वह पीजी में रहता था। तब उसके दोस्त उसके पास शराब पीने के लिए आए थे, लेकिन विकास ने उन्हें अपने कमरे में शराब नहीं पीने दी थी। ऐसे में हम कैसे मान लें कि वह शराब पीकर ऐसी हरकत कर सकता है।

    -----------

    रूममेट बोला- विकास पर लगे आरोपों पर नहीं यकीन

    विकास के रूममेट धर्मबीर ने बताया कि वह 2012 में विकास के साथ डिफेंस कॉलोनी में एक मकान में रहते रहे। कमरा छोडऩे के बाद भी हम लगातार मिलते रहते हैं। लेकिन कभी भी उसके व्यवहार से ऐसा नहीं लगा कि वह ऐसा कर सकता है। इसलिए हम यकीन नहीं कर सकते कि जो मीडिया में चल रहा है वह सही ही है।

    यह भी पढ़ें: IAS की बेटी से छेड़छाड़ः बराला का मजबूती से साथ देंगे हरियाणा के मंत्री