हिसार में अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मामा-भांजे घायल; जीजा पर लगाया एक्सीडेंट कराने का आरोप
हरियाणा के हिसार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार मामा-भांजे को एक कार ने टक्कर मार दी। दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मृतक की बहन के पति विनोद कुमार ने रंजिश के चलते यह हादसा करवाने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के आजाद नगर से मोटरसाइकिल पर कैमरी रोड जा रहे मामा-भांजे को एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
इस मामले को लेकर चंद्रलोक कॉलोनी के रहने वाले आत्मानंद ने बताया कि वह टेलर का काम करता हैं। उसकी बहन दर्शना सोढी की शादी उकलाना के मदनपुरा के रहने वाले विनोद कुमार के साथ हुई थी। 23 जुलाई को उसकी बहन दर्शना की मौत हो गई थी। इस बारे में धारा 304बी के तहत उकलाना थाना में केस दर्ज करवाया था।
यह भी पढ़ें- पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, देवी स्थान पर जागरण देखने गया था
जिस कारण उसकी व विनोद की आपस में रंजिश चल रही है। 26 जनवरी को वह और उसकी बहन दर्शना का बेटा अमन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आजाद नगर से कैमरी रोड की तरफ जा रहे थे।
जीजा पर जताया एक्सीडेंट कराने का शक
दोपहर करीब 2:40 बजे कबीर छात्रावास के सामने पहुंचे, तो वहां सरकारी क्वार्टरों की तरफ से एक ऑल्टो कार का चालक अपनी कार को लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसके मोटरसाइकिल में टक्कर मारी।
कार की टक्कर लगते ही वह और अमन दोनों मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गए। जिस कारण उसे व अमन को काफी चोटें लगी। उसे शक है कि यह एक्सीडेंट विनोद ने करवाया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
जेठानी ने घर में घुसकर डंडे से महिला का सिर फोड़ा
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो चौधरीवास की रहने वाली गीता देवी को उसकी जेठानी ने मारपीट कर घायल कर दिया। गीता देवी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गीता देवी ने बताया कि 26 जनवरी को उसकी जेठानी सरोज उसके घर के आगे खड़ी होकर उससे गाली-गलौज करने लगी।
सरोज उसके घर के अंदर आ गई और आते ही डंडे से मारपीट करने लगी। सिर में डंडा लगने से उसके सिर में गहरी चोट आई। इसके बाद सरोज वहां से भाग गई। उसकी बेटी प्रियंका उसे चौधरीवास पीएचसी में लेकर गई। वहां डॉक्टर ने इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में आने के बाद उसका जेठ रोहताश व बलवान गंडासी व कुल्हाड़ी लेकर उसके घर पर गए और उसके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी। उस समय उसकी बेटी प्रियंका ने डायल 112 पर कॉल की, तो पुलिस का पता लगने पर दोनों वहां से भाग गए। जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए। झगड़े में उसके गले से सोने की चेन भी गुम हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।