पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, देवी स्थान पर जागरण देखने गया था
टीकमपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां घर के पास देवी स्थान पर जागरण देखने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली युवक के सिर को पार करते हुए दूसरे युवक को भी जा लगी जिसकी हालक गंभीर है। मृतक के पिता की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

संसू, तरैया (सारण) । तरैया थाना क्षेत्र के टीकमपुर देवी स्थान के पास पुराने विवाद की वजह से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। गोली चलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, लोग इधर उधर भागने लगे। यह घटना गुरुवार की रात्रि की है। मृतक के पिता के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
देवी स्थान में जागरण के दौरान गोलीबारी
.jpg)
मृतक की पहचान टीकमपुर गांव के राजेश मांझी के 16 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई है। वही घायल भी टीकमपुर गांव निवासी स्व. चंद्रदेव मांझी का पुत्र राजेश मांझी उर्फ पुलु कुमार है। मृतक के पिता राजेश मांझी ने बताया कि प्रत्येक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गांव में देवी स्थान के पास देवी जागरण का आयोजन किया जाता है। देवी स्थान हमारे घर से काफी पास है, इसलिए हम पिता-पुत्र भी देवी जागरण देखने के लिए वहां पहुंचे थे।
युवक के सिर को पार कर निकली गोली
मृतक के पिता ने बताया कि जागरण के दैरान उनका बेटा एक ठेले से अंडा खरीदने चला गया। उसी समय छह-सात की संख्या में युवक आए और उसी में से एक युवक ने उनके बेटे के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान हालत में वहीं जमीन पर गिर गया। वही गोली उनके पुत्र के सिर को पार करते हुए अंडा विक्रेता पुलु कुमार के नाक को छूते हुए निकल गई, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलु कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में करके चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। आगे की जांच की जा रही है।
पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
मृतक के पिता ने बताया कि पहले हुई रंजिश की वजह से उनके पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने एक शिकायती आवेदन तरैया थाने में दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया है कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।