Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga Crime: महाराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग, गिरफ्तार सनकी हमलावर की मौत

    दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में महाराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यालय में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे एक हथियारबंद व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग की। हमलावर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके पास से एक मस्कट रायफल 41 कारतूस धारदार चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Yogesh Sahu Updated: Fri, 15 Nov 2024 12:45 PM (IST)
    Hero Image
    दरभंगा में फायरिंग के बाद कार्रवाई करती पुलिस।

    जागरण संवाददाता, दरभंगा/मनिहारी (कटिहार)। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग किला परिसर अवस्थित महाराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यालय में गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे हथियारबंद व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग की।

    सामने मैदान में खेल रहे मोहल्ले के युवकों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। उसके पास से एक मस्कट रायफल, 41 कारतूस, धारदार चाकू (खुखरी) व दो मोबाइल बरामद हुए। मौके से दो खोखा मिले हैं।

    ताजा जानकारी के अनुसार, फायरिंग करने के आरोपी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी का रात में ही पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है।

    सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। हमलावर की चिकित्सा डीएमसीएच में की जा रही है।

    उसकी पहचान कटिहार जिले के मनियारी थाने के दुर्गघाटी गांव निवासी हीरालाल यादव के पुत्र वृहस्पति यादव (58) के रूप में हुई।

    जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट के कार्यालय में आठ कर्मी कार्यरत हैं। घटना के वक्त छह कर्मी काम में लगे हुए थे। इस बीच पीछे के दरवाजे से वृहस्पति यादव आया और लाठी से हमला बोल दिया। अचानक लाठी के हमले में दो कर्मियों का सिर फूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मी जब तक कुछ समझ पाते, उसने अपने बड़े झोले से मस्कट रायफल निकालकर आठ से 10 राउंड फायरिंग की और हथियार लहराने लगा। फायरिंग की आवाज सुनकर जुटे युवकों ने हमलावर को कब्जे में लेकर हथियार छीन लिया। उसके हाथ पैर बांधकर पुलिस को सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके झोले की तलाशी ली तो उसमें लाल रंग की थैली से 41 कारतूस बरामद हुए। उसके झोले से रस्सी, खाना बनाने का सामान, मच्छरदानी व लंबा टार्च भी मिले हैं।

    तीन-चार दिनों से रामबाग इलाके में लगा रहा था चक्कर मौके पर पहुंची एक महिला ने बताया कि वृहस्पति यादव तीन-चार दिनों से रामबाग इलाके में चक्कर लगा रहा था।

    पुलिस पूछताछ में वह बार-बार बयान बदल रहा है और कटिहार से यहां अकेले आने की बात कह रहा। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि इस बारे में झंझारपुर के नवानी बीस टोला निवासी ट्रस्ट के खजांची मोहन कुमार दास के बयान पर प्राथमिकी की गई है।

    मनियारी थाने को सूचना भेजकर हमलावर का सत्यापन कराया जा रहा है। ट्रस्ट के घायल दोनों कर्मियों को उपचार के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

    लाठी के प्रहार से घायल कर्मी की पहचान मधुबनी जिले के झंझारपुर थाने के नवानी बीस टोला निवासी तिलाई मंडल (64) एवं रामबाग निवासी वैद्यनाथ ठाकुर (55) के रूप में हुई है। बताते हैं कि तिलाई 1980 से ट्रस्ट में कार्यरत है। वैद्यनाथ 1999 से काम करते हैं।

    आरोपित को पकड़कर ले जाती पुलिस।

    कटिहार: दरभंगा में अंधाधुंध फायरिंग करने वाला वृहस्पति है सनकी

    दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रामबाग किला परिसर में स्थित महाराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यालय में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे एक हथियार बंद व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग की। आरोपित कटिहार जिले का रहने वाला है।

    उसके पास से एक देसी रायफल, 42 कारतूस एवं एक धारदार चाकू बरामद हुआ है। आरोपित की पहचान जिले के मनिहारी थाने के धुरियाही निवासी हीरालाल यादव के पुत्र वृहस्पति यादव (50) के रूप में हुई है।

    मनिहारी प्रखंड क्षेत्र की धुरियाही पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल ने बताया कि कि बृहस्पति यादव वार्ड नंबर पांच का निवासी हैं।

    बृहस्पति यादव सनकी मिजाज का है। हमेशा वह खेत-बहियार में घूमता रहता है। उसकी पत्नी व स्वजन भी उससे काफी परेशान रहते थे। वह काफी गुस्सैल व सनक मिजाजी किस्म का है।

    फायरिंग के आरोपी की मौत

    ताजा जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग परिसर स्थित कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय में गुरुवार को अंधाधुंध फायरिंग करनेवाले अधेड़ की मौत उपचार के दौरान देर रात हो गई। इसके बाद जिला पुलिस ने आननफानन में रात के करीब दो बजे पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।

    मृतक कटिहार जिले के मनिहारी क्षेत्र के दुर्गघाटी निवासी वृहस्पति यादव है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने गुरुवार को ट्रस्ट के कार्यालय में घुसकर दो लोगों को जख्मी कर दिया और फिर फायरिंग करने लगा।

    इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी थी, इससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी।

    सूचना पर पहुंची विश्वविद्यालय पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसका उपचार डीएमसीएच में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि गुरुवार रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: गया-डोभी NH पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, दो श्रद्धालुओं की मौत, 28 घायल

    Hajipur News: वैशाली का दो मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, जिले में खतरनाक वारदात को अंजाम देने की थी प्लानिंग