हिसार में प्लास्टिक के प्रयोग पर 1 मार्च से लगेगा प्रतिबंध, अवहेलना करने वालों ठोस कार्रवाई की तैयारी
हिसार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। रोक 1 मार्च से लागू होगी। इसके लिए नगर निगम की ओर से पीएलए मार्केट में सेमिनार का आयोजन भी किया गया। इसमें रेहड़ीवालों ने भी भाग लिया। उन्हें हरे व नीले डस्टबिन के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया।
जागरण संवाददाता, हिसार। शहर में एक मार्च 2025 से एकल-उपयोग वाले सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बैन करने के लिए नगर निगम की टीम ठोस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इसकी शुरुआत पीएलए मार्केट से की गई है।
लोगों को जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन
मंगलवार को पीएलए मार्केट में नगर निगम की ओर से जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य वक्ता अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने शिरकत की। उनके साथ एचसीएस अधिकारी संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह भी मौजूद रहे।
सेमिनार में सीनियर एचसीएस अधिकारी शालिनी चेतल ने दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से अवगत करवाते हुए उनसे अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक को अपनी दिनचर्या के उपयोग से हटा दे। उसके उपयोग को ना कहें। निगम अधिकारियों ने सेमिनार में बताया कि देश में एक जुलाई 2022 से भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एकल-उपयोग वाले सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध किया हुआ है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा शहरी निकाय चुनाव विधानसभा की तरह लड़ेगी बीजेपी, पार्टी का फाइनल पैनल तैयार; कोर टीम ने किया मंथन
सिंगल यूज प्लास्टिक से जानवरों को भी होता है नुकसान
सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण,जानवरों से लेकर इंसान तक को नुकसान पहुंच रहा है। पर्यावरण बचाव के लिए नगर निगम की टीम अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल के नेतृत्व में पीएलए मार्केट पहुंची। वहां पर मौजूद व्यापारियों से लेकर आमजन तक से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को ना कहने की उसका प्रयोग नहीं करने की अपील की।
व्यापारी से लेकर आमजन किए जागरूक
पीएलए मार्केट को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री करने के लिए मंगलवार को नगर निगम हिसार व ग्रीन ड्रीम फाऊंडेशन के साथ मिलकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में पीएलए मार्केट के दुकानदारों के अलावा कई रेहड़ी संचालक भी पहुंचे।
उन्हें हरे व नीले रंग के डस्टबिन रखकर उनका उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। सभी दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में और इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। डॉ प्रीतपाल ने कहा कि एक मार्च से शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करेंगे। इसकी शुरूआत पीएलए मार्केट से की गई है।
नगर निगम हिसार की अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने बताया कि हमने दुकानदार और रेहड़ी संचालकों से अपील की है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद कर दें। सभी दुकानदार दुकान में हरे व नीले रंग के डस्टबिन रखे और उनका उपयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।