हरियाणा में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से लिया गया फैसला; अवकाश नहीं रखने वालों पर होगी कार्रवाई
रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। निजी स्कूल संचालकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे इस दिन स्कूल की छुट्टी रखें। अवकाश नहीं रखने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आज रविदास जयंती पर सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। अगर कोई स्कूल खुला मिला तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा निदेशालय की तरफ से इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अवकाश नहीं रखने वाले संचालकों पर होगी कार्रवाई
निजी स्कूल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे रविदास जयंती पर स्कूल की छुट्टी रखें। अवकाश नहीं रखने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अमूमन राजपत्रित अवकाश अथवा अन्य घोषित अवकाशों के दौरान भी कुछ निजी स्कूल संचालक पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में बुला लेते हैं, जो कि गलत है।
यह भी पढ़ें- School Closed: महाकुंभ के पलट प्रवाह का जबरदस्त असर, यूपी के इन जिलों में 14 फरवरी तक स्कूल बंद
संत रविदास ने अध्यात्म को बढ़ाया: डिप्टी स्पीकर
संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के 648वें जन्मदिन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर भिवानी के जीतू वाला जोहड़ स्थित डॉ. आंबेडकर भवन में हुए कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर और जींद से विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने कहा भारत देश अध्यात्म का देश रहा है। यहां की धरती से बड़े-बड़े महान संत हुए हैं। संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज भी उन संत में सबसे अग्रणी थे। जिन्होंने भारत में अध्यात्म को बढ़ाया वहीं पाखंड को मिटाने की नींव रखी थी।
डिप्टी स्पीकर ने कहा की युवाओं को संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज से सीखना चाहिए। वहीं, उन्होंने आयोजन समिति डॉ. आंबेडकर युवा संघर्ष समिति जीतू वाला जोहड़ का अभूतपूर्व स्वागत के लिए धन्यवाद किया और बधाईयां दीं। डिप्टी स्पीकर ने हाथ ही संस्था के शिक्षा के मिशन को आगे बढ़ाने के अभियान में अहम योगदान देने का भी भरोसा दिया। संस्था को हर सम्भव सहायता देने की बात कही।
युवाओं को मोबाइल फोन से बचने की दी सलाह
जयंती समारोह में भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के सुपुत्र मोहित चौधरी भी अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे। चौधरी मोहित ने संस्था के मांग पत्र की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।
वहीं, उन्होंने कहा कि युवा मोबाइल जैसी भयंकर बीमारी में जकड़ता जा रहा है, जबकि युवाओं को शिक्षा और आत्मचिंतन की आवश्यकता है। मोहित ने कहा कि हमें अपने बड़ों और सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों के पास बैठकर समय व्यतीत करना चाहिए क्योंकि बुजुर्ग हमेशा हितैषी रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।