चीनी एप पर बैन लगने से खुश हैं हरियाणा के टिक-टॉक स्टार, बोले-देश से ऊपर कुछ भी नहीं
हरियाणा के टिकटॉक स्टार चीनी एप पर बैन लगाए जाने से निराश नहीं बल्कि बेहद खुश हैं। उन्होंने सरकार के फैसले की सराहना की। उनका कहना है कि देश से ऊपर कुछ नहीं है।
हिसार, जेएनएन। वीडियो अपलोड कर लाखों रुपये की कमाई करने वाले प्रदेश के टिक-टॉक स्टार ने चीनी एप बंद करने के सरकार के फैसले की सराहना की है। बात चाहे टिक-टॉक पर सक्रिय भाजपा अभिनेत्री सोनाली फौगाट की हो या हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी और गायक गजेंद्र फौगाट जैसे लोकप्रिय गायकों का, सबने एक सुर में चीन की हरकतों की निंदा की है।
हरियाणा के टिक-टॉक स्टार चीनी एप बंद करने के फैसले के पक्ष में, चीनी सामान का भी करें बहिष्कार
इन टिकटॉक स्टारों ने केंद्र सरकार की इस कदम को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है। कलाकारों ने लोगों से भी चीनी एप और चीनी वस्तुओं के इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। उनका कहना है कि चीन हमारे देश के खिलाफ नापाक साजिश कर रहा है। चीनी एप हमारे देश की संवेदनशील जानकारियां लीक रहे थे। इसलिए सरकार ने इन पर राेक लगाकर सही कदम उठाया है।
---------
जब बात देश के सम्मान की हो तो टिक-टॉक की क्या बिसात : सोनाली
टिक-टॉक स्टार एवं भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने कहा कि वह दो साल से टिक टॉक पर सक्रिय थीं। भले ही उनके टिक-टॉक पर तीन लाख से ज्यादा फालोवर्स थे मगर जब सवाल देश का हो तो यह छोटी चीजें कोई मायने नहीं रखती। टिक-टॉक को उन्होंने अलविदा कर दिया है। जब बात देश के मान-सम्मान की हो तो यह सब चीजें छोटी हैं। सरकार ने चीन के मोबाइल एप बैन करके सराहनीय काम किया है।
उन्होंने कहा कि चीनी एप ही नहीं हमें चीनी सामान का भी बहिष्कार करना चाहिए। हमें यह फैसला लेना चाहिए कि हम आगे से कोई भी चाइनीज सामान नहीं खरीदेंगे। सोनाली फौगाट ने कहा कि टिक टॉक जैसी कोई भारतीय एप बाजार में आएगी तो उस पर अकाउंट बनाएंगी।
---------
राष्ट्र की सुरक्षा सबसे जरूरी : सपना चाैधरी
टिक-टॉक एप पर सक्रिय रहने वाली हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने चीनी एप को प्रतिबंधित करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है कि वह टिक-टॉक समेत अन्य चीनी एप को प्रतिबंधित करने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत करती हैं। जो लोग टिक-टॉक बंद करने के फैसले का विरोध कर रहे हैं उनको समझाना चाहिए कि चीनी एप यूज करने पर चीन को फंड जाता है जिसका मिसयूज वह भारत के खिलाफ करता है। सबको सरकार का साथ देना चाहिए।
दुनिया का कोई भी एप देश से बड़ा नहीं : गजेंद्र फौगाट
हरियाणा कला परिषद के रीजनल डायरेक्टर एवं गायक गजेंद्र फौगाट का कहना है कि दुनिया का कोई भी एप हमारे देश से बड़ा नहीं है। हम सरकार के फैसले के साथ हैं। न केवल सोशल मीडिया अपितु मनोरंजन के अलावा भी आम जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली जरूरी से जरूरी वस्तुओं को भी त्यागना पड़ा तो भी एक मिनट नहीं लगाएंगे।
उन्होंने मखौल के अंदाज में कहा कि हरियाणा का आदमी तो एक इंच जमीन पर भी मरने-मिटने पर उतारू हो जाता है, यह तो देश की सीमा का सवाल है। जल्दी ही वे चीनी सैनिकों के कायराना हरकत को लेकर गीत के साथ अपनी सेना का मनोबल भी बढ़ाने का काम करेंगे। बकौल, गजेंद्र ने चीन की हरकत के बाद से वे लगातार चीन के विरुद्ध टिक टॉक पर वीडियो डाल रहे थे।
--------
सरकार का कदम स्वागत योग्य : गर्ग
टिकटॉक से लाखों रुपये की कमाई कर रहे यमुनानगर के मॉडल टाउन निवासी प्लाईवुड व्यापारी अभिषेक गर्ग कहना है कि वह टिकटॉक बंद करने के फैसले का स्वागत करते हैं। वह पहले से ही इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हैं। यहां भी उनके लाखों फालोअर हैं। टिकटॉक बंद किए जाने के बाद से ही भारतीय एप रोपोसो काफी लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने अब इस एप को ज्वाइन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बसों में सफर करना महंगा हुआ, किराये में छह पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
यह भी पढ़ें: अमरिंदर ने सिद्धू के लिए कैबिनेट के दरवाजे बंद किए, कहा- अच्छे वक्ता, लेकिन सक्रियता दिखाएं
यह भी पढ़ें: हाैसले व संघर्ष से तिरस्कार को सम्मान में बदला, पढ़ें समाज को आईना दिखाने वाली अनोखी कहानी
यह भी पढ़ें: Delhi NCR Earthquake: बार-बार भूकंप आने का कारण पता चला, भू-वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।