पाक उच्चायोग के कार्यक्रमों में शामिल हुई थी ज्योति, नेशनल डे और इफ्तार पार्टी में मिला था न्योता; कैसे खुली पोल?
हिसार की ज्योति मल्होत्रा (Spy Jyoti Malhotra) का पाकिस्तान प्रेम सामने आया है। वह मार्च में भी पाकिस्तान गई थी और दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ने उसे नेशनल डे पर इफ्तार पार्टी में बुलाया था। वहां उसकी दानिश नामक व्यक्ति से नजदीकियां बढ़ीं जिसे जासूसी के शक में भारत ने निष्कासित किया है। धार्मिक यात्राओं के नाम पर ज्योति ने तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की।

जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान से ज्योति मल्होत्रा (Pakistani Spy Jyoti Malhotra) का प्रेम काफी ज्यादा रहा। वह इस साल मार्च में भी पाकिस्तान गई थी। पिछले दिनों धार्मिक जत्थे में वापस आने के बाद दिल्ली के पाकिस्तान हाई कमीशन ने नेशनल डे पर इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए ज्योति को विशेष रूप से बुलाया था।
ज्योति 2024 में हुए नेशनल डे के कार्यक्रम में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी। इस पार्टी में आए पाकिस्तान के सेना व आला अधिकारियों से उसने संपर्क बनाए। पार्टी की एक वीडियो 22 मार्च को ज्योति ने अपलोड भी की है।
उस पार्टी में वह दानिश नाम के व्यक्ति के साथ दिख रही है। यह संभवत: वह पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली के अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है, जिसे भारत ने 13 मई को जासूसी के शक में यहां से बाहर निकाला है।
2023 में पहली बार गई थी पाकिस्तान
ज्योति (Jyoti Malhotra) इस पार्टी में दानिश के साथ हंसी मजाक करते दिख रही है। ज्योति ने तीन बार पाकिस्तान जाने पर भी वहां के बाजारों में घूमी और उन्हें जरूरतों को दिखाया। पाकिस्तान को लेकर ज्योति की काफी वीडियो उसके अकाउंट पर है। 2023 में पहली बार गई। धार्मिक यात्रा के नाम पर ज्योति ने अपना वीजा लगवाया। करतारपुर साहिब आने के अलावा हिंदू मंदिर कटास राज मंदिर और लाहौर में गई।
यह भी पढ़ें- नागपुर की महिला कारगिल से गायब, बेटे के साथ लद्दाख आई थी घूमने; पहले भी पाकिस्तान में घुसने की कर चुकी है कोशिश
पाकिस्तान यात्रा पर मार्च में जाने से पहले 24 फरवरी को ही ज्योति ने अपने अकाउंट पर सात दिन का वीजा मिलने की जानकारी अपलोड कर दी थी। पाकिस्तान एंबेसी भी उस पर मेहरबान थी और लगातार वीजा उसे मिला। वह दो साल में ही तीन बार पाकिस्तान चली गई थी।
दानिश से बढ़ी नजदीकियां उसके काफी काम आई। अब वह दोबारा भी पाकिस्तान जाने के लिए अप्लाई किए हुई थी। दानिश से नजदीकियों का ज्योति को लाभ मिलता था कि वह पाकिस्तान हाई कमिशन के कार्यक्रम में शामिल हुई। ऐसी पार्टी का ही ज्योति को लाभ मिला और पाकिस्तान के सेना और अन्य उच्च अधिकारियों से संपर्क बढ़ा।
6 साल से इंटरनेट पर एक्टिव थी ज्योति मल्होत्रा
हिसार शहर की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा पिछले छह सालों से इंटरनेट पर एक्टिव थी। यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है। यू- ट्यूब पर ज्योति मल्होत्रा ने सबसे अधिक वीडियो डाली हुई है।
ज्योति की तरफ से पहले मोबाइल में वीडियो बनाई जाती है उसके बाद उसे इंटरनेट पर अपलोड किया जाता है। अपनी ब्लाग में वह तरह-तरह की ड्रेस में दिखाई देती है। लाखों की संख्या में उसके फ्लोवर हैं।
यह भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा कैसे बनी पाकिस्तानी जासूस? असली मास्टरमाइंड है दानिश, भारत दे चुका है देश छोड़ने का आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।